बजट आया, जल्द होगा पाइप लाइन विस्तार
- पाइप लाइन विस्तार के लिए मिला बजट
- दो साल से अधर में लटकी थी यह योजना GORAKHPUR : नगर निगम में जुड़ने के बावजूद प्रॉपर वाटर सप्लाई के लिए तरस रहे गोरखपुराइट्स के लिए खुशखबरी है। करीब क्ब् वार्डो को प्योर ड्रिकिंग वाटर उपलब्ध कराने के लिए बने इस प्लान के लिए फर्स्ट?इंस्टालमेंट मिल गया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने टोटल ख्क्.99 करोड़ रुपए रिलीज कर दिए हैं। जल्द ही नगर निगम इस योजना के लिए टेंडर निकाल कर काम शुरू कर दिया जाएगा। जल निगम का दावा है कि तीन साल में योजना का काम पूरा कर लिया जाएगा। केंद्र और राज्य, दोनों का सहयोगअर्बन इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट स्कीम फार स्माल एंड मीडियम टाउंस (यूआईडीएसएसएमटी) के तहत गोरखपुर - जोन ब् में पाइप लाइन विस्तार करने की योजना दो साल पहले बनी थी। योजना कुल ब्8.फ्ख् करोड़ रुपए की थी, लेकिन बजट न मिलने के कारण काम शुरू नहीं हो पाया। इस साल केंद्र सरकार ने पहली किश्त के तौर पर क्9.ब्8 करोड़ रुपए आवंटित किए है जिसके बाद राज्य सरकार ने भी ख्.ब्क् करोड़ रुपए रिलीज कर दिया। बजट पास होते ही जल निगम भी योजना को लेकर सक्रिय हो गया है और टेंडर निकालने की प्रक्रिया में तेजी आ गई है।
इन वार्डो को मिलेगा लाभ
झरना टोला, जंगल तुलसीराम पश्चिमी, जंगल तुलसीराम पूर्वी, शिवपुर सहबाजगंज, मानबेला, सेमरा, शक्ति नगर, रेलवे बिछिया कॉलोनी, नंदा नगर, चरगांवा, जंगल सालिकराम, रसूलपुर, लच्छीपुर और विकास नगर यह होंगे संसाधन ट्यूबवेल- ख्ख् ओवरहेड टैंक- 8 पाइप लाइन - फ्07 केंद्र और राज्य सरकार की मदद से सिटी के क्ब् वार्डो में पाइप लाइन विस्तार के लिए पैसा मिल गया है। इस योजना से सिटी की फ् लाख से ज्यादा आबादी को शुद्ध पानी मिलेगा। राजेश कुमार त्यागी, नगर आयुक्त नगर निगम की ओर से राज्य सरकार का अंशदान मिलते ही काम शुरू हो जाएगा। तैयारी पूरी है, प्रोजेक्ट पूरा होने में करीब तीन साल लगेंगे। जगदीश्वर, सहायक अभियंता, जल निगम