-भटहट स्थित पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में पकड़ी गई नकल

GORAKHPUR: होली की छुट्टी के बाद एक बार फिर एग्जाम की टेंशन ने स्टूडेंट्स को खूब परेशान किया। मंडे को फ‌र्स्ट मीटिंग में हाईस्कूल का संस्कृत का पेपर था तो सेकेंड मीटिंग में इंटरमीडिएट के जीव विज्ञान-फ‌र्स्ट का। सुबह से ही जिले के सभी सेंटर पर प्रदेश से आई टीम को लेकर हड़कंप मचा रहा। संस्कृत के पेपर में क्0,म्फ्ख् स्टूडेंट्स प्रजेंट रहे जबकि क्क्9फ् अबसेंट रहे। वहीं सेकेंड मीटिंग में 9,78म् स्टूडेंट्स प्रजेंट रहे तो 870 अबसेंट रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य की अगुवाई में टीम ने फ‌र्स्ट मीटिंग में म् स्कूल का औचक निरीक्षण किया। जहां भटहट के एक स्कूल में नकल होते पाया गया। डीआईओएस ने कार्रवाई करते हुए केंद्र निरीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ सेंटर को डिबार कर दिया। साथ ही संस्कृत का एग्जाम दोबारा कराने का निर्देश दिया।

-----------

एग्जाम - क्0.0फ्.क्भ्

फ‌र्स्ट मीटिंग

हाईस्कूल - गृह विज्ञान केवल प्रश्नपत्र

इंटर - उर्दू, तमिल

सेकेंड मीटिंग

हाईस्कूल - कृषि केवल प्रश्नपत्र

इंटर - एनिमल साइंस

एग्जाम - क्क्.0फ्.क्भ्

फ‌र्स्ट मीटिंग

हाईस्कूल - चित्रकला केवल प्रश्नपत्र

इंटर - ड्राइंग

सेकेंड मीटिंग

इंटर - जीवविज्ञान-सेकेंड

-----------

एक्सपर्ट कमेंट (जीव विज्ञान-सेकेंड)

-पेपर की स्टार्टिग उस क्वेश्चन से करें, जो सबसे अच्छा आता है।

-इसी क्रम में पेपर सॉल्व करते रहे, क्योंकि लगातार सही क्वेश्चन के आंसर से एग्जामनर पर अच्छा इफेक्ट पड़ता है।

-सभी पेज पर कम से कम डेढ़ इंच का हाशिया खींचे, क्योंकि क्वेश्चन के मार्क उसी हाशिये में देने होते हैं।

-एक क्वेश्चन खत्म होने के बाद कम से कम तीन लाइन का गैप दे।

-अति लघुउत्तरीय और लघुउत्तरीय क्वेश्चन पर अधिक ध्यान दें

-सभी चैप्टर का कांसेप्ट समझ लें, क्योंकि सभी चैप्टर से क्वेश्चन आ रहे हैं।

-जरूरत पड़ने पर फिगर जरूर बनाए। साथ ही अनावश्यक न लिखें।

मोहीउद्दीन खान, लेक्चरर जीव विज्ञान

Posted By: Inextlive