- यूनिवर्सिटी में अभी से स्टार्ट हुआ होली सेलिब्रेशन का दौर

GORAKHPUR: होली आने में महज कुछ दिन और शेष रह गए हैं, लेकिन लोगों पर इसका खुमार अभी से नजर आने लगा है। शनिवार को डीडीयूजीयू कैंपस होली के रंग में पूरी तरह से डूबा हुआ नजर आया। एक तरफ जहां डीडीयूजीयू कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों के साथ वीसी प्रो। अशोक कुमार ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं, वहीं दूसरी ओर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने भी जमकर होली खेली। देर शाम तक यूनिवर्सिटी कैंपस में अबीर व गुलाल उड़ते नजर आए।

स्टूडेंट्स ने भी खेली होली

कर्मचारी संघ अध्यक्ष मनीष तिवारी, उपाध्यक्ष संतोष सिंह और महामंत्री राजबहादुर सिंह गौतम समेत तमाम कर्मचारी ने जहां जमकर होली जश्न मनाया। वहीं एमएससी फिजिक्स और जुलॉजी के स्टूडेंट्स भी कहीं से पीछे नहीं रहे। उन्होंने अपने डिपार्ट्मेंट में स्टूडेंट्स के साथ मिलकर खूब होली खेली। छात्र और छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाईयां दी। एमएसएसी सेकेंड सेमेस्टर जुलॉजी की तूबा, पूनम, अनन्या, ताहा, अस्मिता, प्रिया, सूरज, मुकुंद, आदित्य, रोशन, शकुंतला और नूर आलम ने बताया कि होली पर्व एक ऐसा पर्व है जो हमारे जिंदगी में खुशियां और सौहार्द बनाए रखती है।

Posted By: Inextlive