Gorakhpur University : वैश्विक मांग को लेकर यूनिवर्सिटी को करनी होगी तैयारी : प्रो. राजेश सिंह
गोरखपुर (ब्यूरो)।यह बातें वीसी प्रो। राजेश सिंह ने सोशियोलॉजी डिपार्टमेंट में आयोजित 'नैकोत्सवÓ के दौरान कहीं। सोमवार को सोशियोलॉजी के साथ ही एजुकेशन और उर्दू डिपार्टमेंट में नैकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। सोशियोलॉजी में चीफ गेस्ट एल्युमिनाई एडीएम एफआर बदायूं राकेश पटेल रहे। संचालन डॉ। मनीष कुमार पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन दीपेंद्र मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर एचओडी प्रो। संगीता पांडेय, बिहार सरकार के पूर्व शिक्षा सलाहकार डॉ। योगेंद्र पति त्रिपाठी, डॉ। सर्वदेव त्रिपाठी, प्रो। कीर्ति पांडेय, प्रो। गोपाल प्रसाद, प्रो। सुभी धुसिया सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। भविष्य की चुनौतियों के लिए रहें तैयार
एजुकेशन डिपार्टमेंट में सोमवार को 'नैकोत्सवÓ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वीसी प्रो। राजेश सिंह ने नैक की उपलब्धि के लिए सबको बधाई दी। इसके साथ ही कहा कि हमें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। किसी भी कार्य से घबराना नहीं चाहिए, कोशिश करते रहने से रास्ते बनते जाते हैं।
चीफ गेस्ट प्रो। शैलजा सिंह ने कहा कि शैक्षणिक संस्था भवन से नही बल्कि मानव मन से बनती है। कार्यक्रम का संचालन डॉ। राजेश कुमार सिंह और आभार ज्ञापन प्रो। सरिता पांडेय ने किया। इस अवसर पर प्रो। सुमित्रा सिंह, प्रो। शोभा गौड़, प्रो। राजेश कुमार सिंह, प्रो। सुनीता दुबे, डॉ। ममता चौधरी, डॉ। मीतू सिंह, डॉ। अनुपम सिंह, डॉ। दुर्गेश पाल सहित सभी टीचर्स और स्टूडेंट्स मौजूद रहे। 'नैकोत्सवÓ में हुआ मुशयरे का आयोजन उर्दू डिपार्टमेंट नैकोत्सव के अवसर पर एक मुशायरे का आयोजन हुआ, इसमें शहर के कई अहम शायरों ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो। कीर्ति पांडेय ने की। डिपार्टमेंट के प्रो। एम रहमान ने माल्यार्पण कर गेस्ट्स को वेलकम किया। मुशायरे में अनवर जिया, जैद कैमूरी, डॉ। साजिद हुसैन अंसारी, डॉ। फरीद कमर, शाकिर अली और मजहर आसिफ ने अपनी शायरी से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। महबूब हसन और धन्यवाद ज्ञापन डॉ। साजिद हुसैन अंसारी ने किया।