- गगहा एरिया में पेट्रोल पंप पर लूट का मामला

- अफसरों से अनुमति लेकर सिटी में रुके थे एसओ

GORAKHPUR: गगहा एरिया में वेंस्डे नाइट पेट्रोल पर हुई तीन लूट को पुलिस ने सही माना है। पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के लिए बाद पुलिस को यकीन हुआ। पुलिस अफसरों ने एसओ की लापरवाही से इंकार किया। सिटी में नाइट हॉल्ट के लिए एसओ ने अफसरों से अनुमति ली थी।

फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू

सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चेहरे दिखे हैं। बाइक सवार छह बदमाशों ने दोनों पेट्रोल पंप पर वारदात की। फुटेज देखकर पुलिस ने इसकी पुष्टि की। फुटेज में नजर आए बदमाशों के हुलिया वाले बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस की टीम जिले के थानों के साथ ही पास पड़ोस के थानों से मदद लेने में लगी है। इस बात की चर्चा होती रही कि लूटपाट में शामिल एक बदमाश पहले भी पकड़ा गया है। पुलिस ने उसे लूटपाट के मामले में अरेस्ट करके जेल भेजा था।

हर पंप पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर

सीसीटीवी फुटेज पुलिस के लिए काफी मददगार साबित हो रहे हैं। हर पेट्रोल पंप, शॉप्स, पब्लिक प्लेस, होटल सहित अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने पर अफसर जोर दे रहे हैं। वेंस्डे नाइट बाइक सवार बदमाशों ने अतायर में ऊषा फीलिंग स्टेशन पर लूटपाट की। डीजल भरवा रहे ट्रक ड्राइवर को लूटपाट का शिकार बनाया। वहां वारदात करने के बाद बदमाश हाटा बाजार में पेट्रोल पंप विजय फिलिंग स्टेशन पर उत्पात मचाया। पुलिस अफसरों ने हाइवे के किनारे सभी पेट्रोल पंप, होटल ढाबों, सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे की सलाह दी है।

फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद पुलिस मौके पर गई थी। बिजी होने की वजह से एसओ ने सिटी में रुकने की परमिशन मांगी थी।

ब्रजेश सिंह, एसपी ग्रामीण

Posted By: Inextlive