बैंक में चारों तरफ लगाएंगे जाएंगे सीसीटीवी कैमरे
- डीएम, एसएसपी ने बैंक मैनेजर्स संग की मीटिंग
- सुरक्षा के उपाय बढ़ाने पर दिया जोर, दुरुस्त होंगे अलार्म GORAKHPUR: बैंक की शाखाओं में सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। पुलिस लाइन में बैंक के मैनेजर्स के साथ डीएम और एसएसपी ने मीटिंग की। इस दौरान बैंक के मौजूद सुरक्षा व्यवस्था और कामकाज का जायजा भी अफसरों ने लिया। सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर, अलर्ट रहें गार्ड बैंक में सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर दिया गया। बैंक के भीतर, कैंपस और अगल-बगल के एरिया को कैमरों की जद में लाने को कहा गया। अफसरों ने कहा अंदर और बाहर कैमरे लगे होने से जरूरत पड़ने पर उनकी मदद ली जा सकेगी। बैंक ड्यूटी पर मौजूद गार्ड को हमेशा अलर्ट रहने की हिदायत देने को कहा गया। सुरक्षा के संबंध में उनको समय-समय पर जानकारी दी जाए।एक समय में सिर्फ एक व्यक्ति करे प्रवेश
अफसरों ने बैंक के मेन गेट पर चैनल में चेन लगाने को कहा। इसको इस तरह से बांधा जाए कि सिर्फ एक व्यक्ति ही प्रवेश कर सके। इसके अलावा बैंक में लगे अलार्म को प्रॉपर चेक करने पर जोर दिया गया। एटीएम में कैश भरने वाली वैन को करीब खड़ी करने को कहा गया। अफसरों ने कहा कि सभी मैनेजर्स बैंक में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करे। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस हर तरह का सहयोग करेगी।
बैंक की सुरक्षा को देखते हुए मीटिंग बुलाई गई थी। इस दौरान कई जरूरी मुद्दों पर चर्चा की गई। प्रदीप कुमार, एसएसपी