- दीवान बाजार के हिमालया टिम्बर के पास कारोबारी चन्द्र प्रकाश के मर्डर व लूट का मामला

- हेमंत अपार्टमेंट के सीसीटीवी में कैद हुई है वारदात, बदमाशों ने टक्कर मार गिरा दिया था व्यापारी को

GORAKHPUR: दीवान बाजार में घी तेल कारोबारी चंद्र प्रकाश की हत्या कर लूट हेमंत अपार्टमेंट पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। अब इसकी फुटेज पुलिस के काफी काम आ सकती है। फिलहाल फुटेज से यह बात साबित हो गई है कि गोली मारने के पहले व्यापारी की बदमाशों से हाथापाई हुई थी। जबकि व्यापारी के साथ बाइक पर गए कर्मचारी गोलू ने बताया था कि अपराधियों के गोली लगने से व्यापारी गिर गए थे। बाइक सवार दो बदमाशों ने पहले स्कूटर को ठोकर मारकर गिरा दिया था। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कर्मचारी गोलू वर्मा गायब है। इससे शक के दायरे में वह भी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा।

गोलू के दोस्तों से पूछताछ

चंद्रप्रकाश के फर्म श्याम ट्रेडिंग पर काम करने वाले कर्मचारियों के अलावा पुलिस आसपास के फर्मो के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। दो ऐसे कर्मचारियों को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है जो पास की दुकान पर काम करते हैं और गोलू वर्मा के मित्र हैं। कुशीनगर और महराजगंज के रहने वाले इन कर्मचारियों को दुकान पर नौकरी गोलू वर्मा की पैरवी पर ही मिली थी।

तस्वीर निकलवाने के लिए भेजी फुटेज

पुलिस ने हिमालया टिम्बर पर लगे सीसी फुटेज को खंगाला है। उसमें वारदात कैद हुई है लेकिन बदमाशों का चेहरा साफ नहीं है। सीसी कैमरे की रिकॉर्डिग को पुलिस ने कब्जे में लेकर एक्सपर्ट के पास साफ करने के लिए भेजा है। इससे बदमाशों की तस्वीर निकलकर सामने आ सकती है। पुलिस को कैमरे फुटेज से ज्यादा उम्मीद है। पुलिस अफसरों का मानना है कि यदि फुटेज से चेहरा साफ हो गया तो घटना का पर्दाफाश और भी जल्दी कर लेंगे।

-----------------------

बॉक्स

पांच साल पहले की वारदात से तुलना

पांच साल पहले भी कोतवाली और राजघाट एरिया में ताबड़तोड़ लूट की घटनाएं हुई थी। उस समय भी लूट के पहले व्यापारी को गोली मार दी गई थी। घटनाओं में समानता को देखते हुए उस घटना में इन्वाल्व अपराधियों की टोह में पुलिस लग गई है। अब तक की जांच में सामने आया है कि पांच साल पहले जो शातिर वारदात में शामिल था, वह जेल से छूट चुका है। पुलिस उसे और उसके साथियों की तलाश में लग गई है।

--------------------

बॉक्स

पोस्टमार्टम के बाद दाह संस्कार

चंद्रप्रकाश की हत्या के बाद आनन-फानन में रात में ही पुलिस ने डेड बॉडी का पोस्टमार्टम करा दिया था। शुक्रवार की अहले सुबह तीन बजे मेडिकल कॉलेज से डेड बॉडी लेकर परिवार के लोग पैतृक गांव महराजगंज के सिंदुरी चले गए। वहां दाह संस्कार किया गया।

-----------

भाई की तहरीर पर केस दर्ज

मृतक चंद्रप्रकाश के भाई सज्जन की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आधी रात ही अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मर्डर और लूट का केस दर्ज कर लिया। एसएसपी के निर्देश पर बनी स्पेशल पुलिस की टीम रात भर विभिन्न स्थानों पर दबिश देती रही। वही कर्मचारी गोलू के साथ ही छुट्टी पर चल रहे कर्मचारियों को भी बुलाकर पूछताछ की।

-------------

साहबगंज मंडी में पसरा रहा सन्नाटा

चंद्रप्रकाश की हत्या कर लूट के विरोध में शुक्रवार की सुबह से ही साहबगंज मंडी बंद रही और सन्नाटा पसरा रहा। आक्रोशित व्यापारियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया। उनका कहना था कि यदि पुलिस मंडी में सक्रिय रहती तो इस तरह की घटनाएं नहीं होती। थोक मंडी में पुलिस कहीं भी नहीं दिखाई देती। यदि वह अपने ड्यूटी पर होते तो इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता था।

-----------

कॉलिंग

तीन थाना क्षेत्र के दायरे में साहबगंज मंडी आती है लेकिन यहां पर सुरक्षा की दृष्टि से कोई भी पुलिस कर्मी नहीं दिखाई देता है.ं। इसी का नतीजा है कि इस तरह की घटनाएं हो रही है। इस पर तत्काल अंकुश लगाया जाए।

अश्वनी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष चैंबर ऑफ ट्रेडर्स

चंद्रप्रकाश की हत्या व लूट की घटना से व्यापारी समूह आक्रोशित है। इस मंडी में पुलिस कहीं भी नहीं दिखती है। इसके चलते इस तरह की घटनाएं हो रही है। आरोपियों को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाए।

- संतोष कुमार पोद्दार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चैंबर ऑफ ट्रेडर्स

Posted By: Inextlive