- कॉलोनियों में वारदातें रोकने को बनाया प्लान

- एसएसपी, एसपी ग्रामीण ने बैठक में दिया भरोसा

GORAKHPUR: गीडा की रिहायशी कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पब्लिक की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा। गुरुवार को गीडा की कॉलोनियों में पब्लिक की सुरक्षा को लेकर खाका तैयार किया गया। एसएसपी रामलाल वर्मा और एसपी ग्रामीण ब्रजेश सिंह ने कॉलोनी के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का आश्वासन दिया। उधर पिपरौली चौकी पर तैनात पुलिस कर्मचारियों को एसएसपी ने कड़े लहजे में चेतावनी दी। कहा कि यदि उनको दोबारा गीडा जाना पड़ा तो सभी सिपाही पुलिस लाइन में पहुंच जाएंगे।

मंगलवार को हुई थी वारदात

गीडा के सेक्टर पांच और 22 में रिहायशी कालोनी में करीब साढ़े सात सौ आवास हैं। सेक्टर पांच निवासी अनूप कुमार एक फर्म में एरिया मैनेजर हैं। मंगलवार को उनके घर में साधू बनकर पहुंचे बदमाश ने वारदात की। साधू ने महिला को बातों-बातों में उलझा लिया। तभी बाइक सवार चार अन्य बदमाश आ धमके। तमंचे के बल पर बदमाशों ने घर में रखी 10 हजार नकदी और लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ली। इस घटना से लोगों के मन में असुरक्षा की भावना फैल गई। लोगों ने पुलिस को बताया कि इसके पहले भी छिनैती की वारदातें कॉलोनी में हो चुकी हैं। इसको देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ाने पर जोर दिया। इसलिए गीडा एरिया में रहने वालों की मीटिंग बुलाई गई।

यह लिए गए निर्णय

- गीडा स्थित पिपरौली चौकी पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।

- लूटपाट की वारदात का जल्द से जल्द पुलिस खुलासा करेगी।

- मोहल्ला सुरक्षा समिति बनाकर लोगों की टोली पुलिस के साथ गश्त करेगी।

- किराएदारों और नौकरों के वेरीफिकेशन का अभियान चलाया जाएगा।

- नई कॉलोनियों के निर्माण होने पर चहारदीवारी बनवाई जाएगी।

- कॉलोनी वाले एरिया को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।

- रात में पुलिस की अलग से इलाके में गश्त करेगी।

गीडा की कॉलोनियों में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। इसको देखते हुए वहां पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं। पुलिस के साथ-साथ पब्लिक के लोग भी टोली बनाकर गश्त करेंगे।

रामलाल वर्मा, एसएसपी

Posted By: Inextlive