सौ आरोपी भले ही छूट जाएं लेकिन एक बेगुनाह को सजा नहीं होनी चाहिए. यह न्यायपालिका का एक सिद्धांत है. इस सिद्धांत को गोरखपुर में अमल में लाया जाने लगा है. एडीजी की पहल पर लगे सीसीटीवी कैमरे अब बेगुनाहों के लिए गवाही दे रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीसीटीवी कैमरे लगने के बाद से लैस होने के बाद गोरखपुर जिले में अपराध करके बच पाना जहां बदमाश के लिए मुश्किल हो गया है, वहीं बेगुनाहों को भी फर्जी मुकदमे में फंसने से सीसीटीवी कैमरों ने बचाया है। पढि़ए किस तरह हत्या का अभियुक्त बनने के बाद बेगुनाह फिर सही सलामत घर वापस आए हैं। हत्यारोपी साबित हुआ बेगुनाहछह अगस्त को चौरीचौरा के देवीपुर में 28 वर्षीय दिव्यांग सुरेन्द्र यादव को जलाकर मार डाला गया। परिजनों की तहरीर पर प्रधान प्रतिनिधि पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस ने उसे अरेस्ट भी कर लिया। जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तब प्रधान प्रतिनिधि को पुलिस ने क्लीनचीट देते हुए घर वापस भेज दिया। जांच में परिवार के लोग ही हत्यारोपित साबित हुए। जिन्हें पुलिस ने अरेस्ट किया। हत्यारोपी के बड़े भाई को मिली राहत


अक्टूबर 2022 में शाहपुर एरिया में दरोगा के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में तीन के खिलाफ परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस तहरीर के आधार पर हत्यारोपी के बड़े भाई को भी अरेस्ट कर लिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला। जिसमे हत्यारोपी का भाई बीच बचाव करते दिखा। इसके आधार पर पुलिस ने एफआईआर से उसका नाम निकाल दिया। वहीं उसके छोटे भाई पंकज त्रिपाठी को अरेस्ट कर जेल भेजा। जोन के 11 जिले में लगे कैमरेजिला सीसीटीवी कैमरागोरखपुर 16,973देवरिया 3,565कुशीनगर 3,003महाराजगंज 2,753बस्ती 2,676संतकबीरनगर 2,280सिद्धार्थनगर 2,328गोण्डा 3,489बहराइच 2,403बलरामपुर 2,535श्रावस्ती 1,125सीसीटीवी से घटनाओं का हुआ खुलासा24 मई 2023: गोरखनाथ एरिया के दिग्विजयनगर कालोनी निवासी रेलकर्मी अफरोज की हत्या का सीसीटीवी कैमरे की मदद से खुलासा हुआ।

03 फरवरी 2023: झंगहा एरिया के व्यापारी ने सूदखोरों से तंग आकर खुद के अपहरण होने की झूठी कहानी रची। सीसीटीवी कैमरे से उसकी करतुत पकड़ में आई।04 फरवरी 2023: कूड़ाघाट एरिया में हुई चोरी की घटना के बाद चोर को सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया। 30 मार्च 2023: कैंट थाना क्षेत्र के गांधी गली स्थित न्यू उदय हॉस्पिटल में लाखों रुपए की चोरी हुई। चोरी करने के बाद चोर ने बाल छिलाकर अपना चेहरा बदल लिया। इसके बाद भी सीसीटीवी कैमरे की मदद से पकड़ा गया।16 दिसंबर 2022: रामगढ़ताल एरिया से गायब हुआ ट्रैक्टर और ट्राली को सीसीटीवी कैमरे की 36 फुटेज देख 120 किमी दूर चोर के घर पहुंचकर पुलिस ने बरामद किया।17 नवंबर 2022: बलदेव प्लाजा स्थित ज्वेलरी की दुकान में महिला ने चेन चुराई थी। अहमदाबाद की चोरनी को सीसीटीवी कैमरे की मदद से अरेस्ट किया गया। 2 नवंबर 2022: शाहपुर असुरन स्थित बंधन बैंक लुटने पहुंचे युवक की सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर पुलिस ने उसे अरेस्ट किया। जोन के सभी जिले में कितने ऐसे केस हैं, जिसमे सीसीटीवी कैमरे की मदद से किसी निर्दोष को बचाया गया है। उसकी लिस्ट तैयार कराई जा रही है। पुलिस को हमेशा यह बात बताई जाती है कि उनकी जांच इतनी सटीक हो जिससे निर्दोष न फंसे। जांच में सीसीटीवी कैमरे का भी रोल अहम है।

अखिल कुमार, एडीजी

Posted By: Inextlive