सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई 12वीं कक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो चुका है. जबकि 10वीं की कापियां अभी तक बोर्ड से नहीं आने के कारण मूल्यांकन 12 मार्च से होने की उम्मीद है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। सीबीएसई के डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया, बोर्ड ने प्रत्येक परीक्षक को एक घंटे में तीन और पूरे दिन में 25 कापियों का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया है। एक परीक्षक को 1200 कापियों के मूल्यांकन का टारगेट है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के साथ-साथ मूल्यांकन के पीछे बोर्ड का उद्देश्य समय से परीक्षाफल घोषित करना है। बोर्ड ने 15 अप्रैल तक मूल्यांकन पूर्ण करने की तिथि तय की है।मूल्यांकन के दिन ही अपलोड करना होगा नंबरपरीक्षकों को मूल्यांकन के साथ ही 10वीं व 12वीं दोनों ही कक्षाओं की कॉपियों के नंबर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। यानी जिस दिन कॉपियों का मूल्यांकन होगा, नंबर उसी दिन ही अपलोड करना होगा। बोर्ड ने इस व्यवस्था का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।फैक्ट एंड फीगर एक दिन मेें कॉपी जांचेंगे टीचर - 25एक घंटे में कॉपी जांचेंगे टीचर- 3


एक परीक्षक को कॉपी जांचने का मिला लक्ष्य- 1200मूल्यांकन पूरा करने की डेट- 15 अप्रैलगोरखपुर में स्कूल- 125दसवीं की कॉपियों का मूल्यांकन- 12 मार्च से यूपी बोर्ड: कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी में जुटे स्कूल

जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा समाप्त होने के साथ-साथ मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो गई है। कापियों का मूल्यांकन जिले के चार केंद्रों पर 18 मार्च से शुरू होना प्रस्तावित है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सभी चारों मूल्यांकन केंद्रों के नामों की सूची बोर्ड को भेज दी गई है। सीसीटीवी निगरानी में कॉपियों का मूल्यांकनइनमें राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, एमएसआई, मारवाड़ तथा एमजी इंटर कॉलेज शामिल हैं। परीक्षा की तरह ही मूल्यांकन भी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा। मूल्यांकन कक्ष राज्य व जिलास्तरीय कंट्रोल रूम से जुड़ा रहेगा। कंट्रोल रूम में प्रशासनिक व विभागीय अधिकारियों की तैनाती की जाएगी।

Posted By: Inextlive