सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई स्कूलों में 15 दिनों तक स्वच्छता पखवाड़ा चलेगा. पढ़ाई के साथ ही स्कूलों में अलग-अलग एक्टिविटी ऑर्गनाइज होगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार 1 से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाएगा। जिसको लेकर स्कूलों में कई तहर एक्टिविटी ऑर्गनाइज कर लोगों को स्वच्छता के प्रति अवेयर किया जाएगा। बच्चों के माध्यम से हर घर अवेयरइस अभियान के तहत स्कूल बच्चों को जोड़ा गया। ताकि घर-घर यह अभियान पहुंच सके। बच्चों के पैरेंट्स भी अवेयर किए जा सके। स्कूलों की मानें तो बच्चे अवेयरनेस के लिए सबसे अच्छा माध्यम होते हैं। स्वच्छता पखवाड़ा 2023 एक्टिविटी1. स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित किया जाना चाहिए जहां सभी स्टूडेंट, टीचर और कर्मचारी स्कूल असेंबली के दौरान शपथ ले सकें।2. स्वच्छता, साफ-सफाई और बार-बार हाथ धोने के महत्व पर जोर देने के लिए पखवाड़ा के शुरुआती सप्ताह में एसएमसी/पीटीए या माता-पिता और टीचर्स को शामिल करते हुए बैठकें (छोटे समूहों में) आयोजित करें।


3. टीचर स्कूल में पानी और स्वच्छता सुविधाओं का निरीक्षण कर सकते हैं, जल-स्वच्छता-स्वच्छता सुविधाओं का त्वरित मूल्यांकन कर सकते हैं, और यदि जरूरी हो तो उनके रखरखाव के लिए प्रस्ताव/योजनाएं तैयार कर सकते हैं।4. स्टूडेंट्स को स्वच्छता और स्वच्छ प्रथाओं के बारे में शिक्षित करने के लिए निबंध/नारा/कविता लेखन, पेंटिंग और क्विज जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं।

5. स्वच्छता संबंधी जागरूकता संदेश स्कूल की वेबसाइट पर प्रदर्शित किए जाने चाहिए।टीचर्स और प्रशासन के लिए एक्सट्रा एक्टिविटी 1. सभी प्रकार की अपशिष्ट सामग्री जैसे स्वच्छता अपशिष्ट, उपयोग किए गए और छोड़े गए मास्क, टूटे हुए फर्नीचर और अप्रचलित उपकरण को प्रक्रियाओं के अनुपालन में हटाया जाना चाहिए।2. स्कूल के मैदानों में एकल-उपयोग प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। 3. टीचर्स और स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे पखवाड़ा की थीम को परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और आसपास के निवासियों के बीच प्रसारित करें।4. बार-बार छुई जाने वाली सतहों की नियमित स्वच्छता और कीटाणुशोधन किया जाना चाहिए।स्कूलों में स्टूडेंट्स को स्वच्छता के बारे में बताया जाता है। इस अभियान के तहत स्टूडेंट्स के लिए एक्टिविटी भी ऑर्गनाइज की जाएगी। जिसके तहत स्टूडेंट्स लोगों को अवेयर करेंगे। स्वच्छता पखवाड़ा हर साल मनाया जाता है। इन 15 दिनों में पढ़ाई के साथ ही स्वच्छता का संदेश भी दिया जाता है।अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर

Posted By: Inextlive