- सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन में एज लिमिट को किया समाप्त

- 9वीं और 11वीं में किसी भी उम्र में करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

GORAKHPUR : सीबीएसई नौवीं और ग्यारहवीं में इंट्रोड्यूस किए गए एज लिमिट को वापस ले लिया है। सीबीएसई के चेयरमैन के मुताबिक, अब रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी एज में अप्लाई किया जा सकता है। सीबीएसई की ओर से सभी स्कूल प्रिंसिपल्स को इसकी सूचना दे दी गई है। ये चेंज नेक्स्ट सेशन से प्रभावी होगा।

अचानक पलटने की वजह?

कुछ महीने पहले सीबीएसई ऑफिसर्स के बीच मीटिंग में ये डिसीजन लिया गया था कि नौवीं और ग्यारहवीं में रजिस्ट्रेशन के लिए मिनिमम एज लिमिट तय की जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि अक्सर शिकायत आती थी कि स्टूडेंट की रियल एज और डॉक्यमेंटेशन एज अलग-अलग है। इस प्रपोजल पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई। इसे लागू करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई थी। लेकिन सीबीएसई बोर्ड चेयरमैन शिशु कुमार ने इस फैसले को पलट दिया। सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के उम्र को लेकर किसी प्रकार की कोई शर्ते नहीं लागू होगी।

चेयरमैन का आदेश आया है कि नौवीं और ग्यारहवीं में रजिस्ट्रेशन में एज लिमिट को समाप्त कर दिया जाए।

मीना अधमी, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive