सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की लिस्ट ऑफ कैंडिडेट एलओसी जमा करने की डेट बढ़ा दी है. 18 अगस्त से शुरू होने वाली रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की 18 सितंबर लास्ट डेट थी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। अब इसे बढ़ाकर 29 सितंबर कर दिया गया है। वहीं लेट फीस के साथ 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एलओसी जमा की जा सकती है। सीबीएसई ने गोरखपुर के सभी एफिलिएटेड स्कूलों को यह जानकारी शेयर कर दी है।15 फरवरी से स्टार्ट होना है एग्जामसीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम शुरू करने की डेट 15 फरवरी काफी पहले ही डिक्लेयर कर दी है। इसके बाद से ही हाईस्कूल और इंटर सब्जेक्ट चेंज और गलत नाम में सुधार के लिए स्कूलों से बोर्ड ने आवेदन मांगा गया। तय समय पर एग्जाम शुरू हो सके, इसके लिए बोर्ड बार-बार सुधार कराने के लिए स्कूलों को अगाह कर रहा है। ताकि बोर्ड एग्जाम में कोई रूकावट ना आए।नौंवी और 11वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू


सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। जो साल 2025 के बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं। सीबीएसई ने यह भी चेतावनी दी है कि कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन डेटा ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। तभी उन्हें साल 2024-25 में क्लास 10 वीं और 12 बोर्ड एग्जाम में बैठने की परमिशन मिलेगी।9 वीं और 11वीं की रजिस्ट्रेशन फीसविदआउट लेट फीस - 300 रुपएलेट फीस के साथ- 2300 रुपएट्रेनिंग फीस- 20 हजार रुपए

स्पोर्टस फीस- 10 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन डेट- 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तकलेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन- 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सीबीएसई स्कूल- 126आईसीएससीई स्कूल- 25सीबीएसई ने एलओसी जमा करने की डेट आगे बढ़ाई है। पहले 18 सितंबर लास्ट डेट थी। अब डेट बढ़ाकर 29 सितंबर कर दी गई है। लेट पेमेंट के साथ 5 अक्टूबर तक एलओसी जमा की जा सकती है। काफी बच्चों का रजिस्ट्रेशन अभी छूट गया है। इसलिए बोर्ड ने डेट बढ़ाई है।अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन

Posted By: Inextlive