CBSE News : थर्ड आई की निगरानी में होगा प्रैक्टिकल एग्जाम
गोरखपुर (ब्यूरो)।प्रैक्टिकल एग्जाम को लेकर बोर्ड पहले ही क्लीयर कर चुका है कि बिना सीसीटीवी कैमरे के परीक्षा कराने वाले स्कूल्स पर 50 हजार जुर्माना लगाया जाएगा।सभी स्कूलों को भेजी गई सूचनासीबीएसई ने स्कूल्स को भेजे गए निर्देश में कहा कि स्कूल्स को प्रैक्टिकल और रिटेन एग्जाम में सीसीटीवी कैमरे लगवाने अनिवार्य है। अगर कोई भी संस्थान ऐसा नहीं करता है तो फिर उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय ने एक्सटर्नल एग्जामनर की सूची तैयार करते हुए स्कूल्स को उनके यहां तैनात परीक्षकों से संपर्क करने को कहा था, ताकि एग्जाम निर्धारित समय पर शुरू हो सके। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर ने सभी स्कूल्स को इसकी सूचना देकर तैयारी पूरी करने के निर्देश दे दिए थे।15 फरवरी से स्टार्ट हो रहे मेन एग्जाम
स्कूल्स में 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट हो रहे हैं। सीबीएसई ने गुरूवार को दोनों ही क्लासेज का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। 15 फरवरी को स्टार्ट होकर 21 मार्च को हाईस्कूल का एग्जाम समाप्त होगा। जबकि इंटर का एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट होकर 5 अप्रैल को समाप्त होगा। टाइम टेबल जारी होते ही सभी स्कूल अब एग्जाम मोड में आ गए हैं। इस दिन शुरू हो रहा मेन एग्जाम
15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम स्टार्ट हो रहे हैं लेकिन हाईस्कूल की मेन परीक्षा 27 फरवरी से स्टार्ट हो रही है। 27 फरवरी को हाईस्कूल के स्टूडेंट्स का अंग्रेजी का पेपर है। इसी तरह इंटर का मेन पेपर 20 फरवरी से स्टार्ट हो रहा है। 20 फरवरी को इंटर के स्टूडेंट्स का हिंदी का पेपर है। सीबीएसई स्कूल- 123हाई स्कूल के स्टूडेंट- 15000इंटर के स्टूडेंट- 10000बोर्ड ने आदेश जारी कर सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य कर दिया है। यदि कोई स्कूल इसको लेकर लापरवाही बरतता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।- अजीत दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई