CBSE News : 2 जनवरी को स्टार्ट, 14 फरवरी तक खत्म करने होंगे प्रैक्टिकल एग्जाम
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस डेट तक हर हाल में स्कूलों को प्रैक्टिकल एग्जाम खत्म करने हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने पहले ही थ्योरी और प्रैक्टिकल के मैक्सिमम नंबर तय कर दिए हैं, जिसके बारे में गोरखपुर के 123 स्कूलों को बोर्ड द्वारा लेटर भी भेजकर जानकारी भी दे दी गई है।तय समय पर अपलोड होंगे माक्र्सदसवीं और बारहवीं के प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट के नंबर और इंटरनल ग्रेड अपलोड करने के लिए बोर्ड 2 जनवरी 2023 को पोर्टल खोल देगा। वहीं, 14 फरवरी तक स्कूलों को हर हाल में प्रैक्टिकल एग्जाम के नंबर और इंटरनल ग्रेड अपलोड करने होंगे। प्रैक्टिकल छूटने पर नहीं मिलेगा मौकाबोर्ड ने एक बार फिर स्कूलों और स्टूडेंट्स को ये क्लियर कर दिया है कि सभी स्टूडेंट प्रैक्टिकल के तय शेडयूल में ही एग्जाम देंगे। एक बार प्रैक्टिकल एग्जाम छूट जाने पर बोर्ड फिर दूसरा चांस नहीं देगा।
थ्योरी और प्रैक्टिकल के तय किए नंबर
बोर्ड ने सब्जेक्ट कोड, थ्योरी एग्जाम, प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रोजेक्ट असेसमेंट, इंटरनल असेसमेंट के मैक्सिमम माक्र्स तय कर दिया है। बोर्ड के अनुसार अलग-अलग सब्जेक्ट में 20, 30 और 40 नंबर के प्रैक्टिकल होंगे। वहीं, अलग-अलग सब्जेक्ट में 60, 70 और 80 नंबर थ्योरी पर मिलेंगे। प्रिंसिपल की मानें तो इस बार भी पहले की तरह ही प्रैक्टिकल होंगे। उनके नंबरों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। 15 फरवरी से बोर्ड एग्जाम प्रस्तावितसीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम स्टार्ट करने के लिए 15 फरवरी डेट पहले ही प्रस्तावित कर दी थी, लेकिन अभी तक बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी नहीं होने से स्टूडेंट्स सस्पेंस में हैं। फैक्ट फाइल गोरखपुर में सीबीएसई स्कूल- 12312वीं का एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 10,00010वीं का एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 15,000सीबीएसई ने मंगलवार को सर्कुलर जारी कर प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटरनल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट की डेट तय कर दी है। बोर्ड के नियमों के अनुसार स्कूल में प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारी शुरू हो गई है। स्कूलों को ध्यान देना होगा कि तय समय पर ही एग्जाम कराकर नंबर और इंटरनल गे्रड अपलोड कर दें। अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर