ठंड और पेपर ने छुड़ाए कैंडिडेट्स के पसीने
- सभी सेंटर्स पर सकुशल सम्पन्न हुआ एग्जाम
- सब्जेक्टिव पेपर्स रहे टफ, कैंडिडेट्स के छूटे पसीने द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सीबीएसई की तरफ से ऑर्गेनाइज नेट-जेआरएफ एग्जाम में ठंड के साथ-साथ टफ पेपर्स ने कैंडिडेट्स के पसीने छुड़ा दिए। साइंस स्ट्रीम के कैंडिडेट्स दे को जहां पेपर ईजी नजर आया, वहीं आर्ट्स स्ट्रीम के कैंडिडेट्स को पेपर सॉल्व करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। संडे को दो मीटिंग में ऑर्गनाइज हुए एग्जाम में कहीं से कोई प्रॉब्लम की खबर नहीं मिली। एग्जाम के लिए सिटी में 12 सेंटर बनाए गए थे। ठंड का दिखा असर, कम हुए कैंडिडेट्ससीबीएसई की तरफ से ऑर्गेनाइज नेट-जेआरएफ एग्जाम सकुशल समाप्त हो गया। दो पालियों में ऑर्गनाइज हुए एग्जाम में ठंड का असर दिखाई दिया, करीब 2500 कैंडिडेट अब्सेंट रहे। एग्जाम के लिए टोटल 11,601 कैंडिडेंट्स रजिस्टर्ड थे, जिसमें से 9,076 कैंडिडेट्स ही एग्जाम देने पहुंचे। एग्जाम कोआर्डिनेटर प्रो। आरएन सिंह ने बताया कि सब्जेक्ट वाइज सेंटर्स बनाए गए थे। किसी भी कैंडिडेट को किसी प्रकार की कोई प्राब्लम नहीं हुई।
हिस्ट्री, आर्कियोलॉजी ने घुमायाएग्जाम देने पहुंचे जगदम्बा प्रसाद ने बताया कि इससे पहले इतना टफ पेपर नहीं आया। मैं तीन बार पहले भी नेट दे चुका हूं, लेकिन इस बार नए पैटर्न पर हुए एग्जाम में हिस्ट्री ने घुमा दिया। यही हाल आर्कियोलॉजी सब्जेक्ट से एग्जाम दे रहे रोहित का था। वे बताते हैं कि ऑर्कियोलॉजी का पेपर सॉल्व करने में काफी समय लगा। थर्ड पेपर चूंकि 150 नंबर का था। इसलिए पूरे मार्क्स आने की संभावना कम ही है क्योंकि सारे क्वेश्चन बाउंस हो गए।
इलेक्ट्रानिक साइंस का पेपर काफी ईजी था। फर्स्ट और सेकेंड पेपर को सॉल्व करने में ज्यादा वक्त नहीं लगा, लेकिन थर्ड पेपर थोड़ा टफ था। नीतू राव, एस्पिरेंट फर्स्ट एंड सेकेंड पेपर के कई क्वेश्चंस को सॉल्व करने में थोड़ा टाइम लगा। फर्स्ट पेपर में 60 में 50 क्वेश्चन करने थे, वह मैने पूरे किए। थर्ड पेपर भी काफी अच्छा गया। धर्मेद्र सिंह, एस्पिरेंट ठंड की वजह से सुबह काफी प्रॉब्लम हुई थी, लेकिन पेपर देखने के बाद राहत मिली। सारे पेपर्स काफी अच्छे गए। तूलिका, एस्पिरेंट फर्स्ट और सेकेंड पेपर साल्व करने में महज दो घंटे लगे, लेकिन थर्ड पेपर सॉल्व करने में पसीने छूट गए। उम्मीद है कि 350 में 280 मार्क्स आने की संभावना है। राजेश, एस्पिरेंट नेट-जेआरएफ एग्जाम सकुशल सम्पन्न करा लिया गया है। किसी भी सेंटर पर किसी प्रकार की कोई प्राब्लम सामने नहीं आई। प्रो। आरएन सिंह, कोआर्डिनेटर सीबीएसई