Gorakhpur News : सीबीएसई: मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन गलत हुए तो कट जाएंगे नंबर
गोरखपुर (ब्यूरो)।इस सेशन में सीबीएसई की दसवीं और 12वीं क्लास के एग्जाम 15 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। इस बार स्टूडेंट्स के लिए एमसीक्यू सवालों की तैयारी काफी महत्वपूर्ण हो गई है। इसी वजह से जिला के सीबीएसई स्कूलों में स्टूडेंट्स को इन्हीं सवालों की विशेष तैयारी करवाई जा रही है। स्टूडेंट बताते हैं कि एमसीक्यू पैटर्न के सवालों से विद्यार्थियों की स्कोरिंग बढ़ जाती है, वहीं कुछ विषयों में 100 प्रतिशत नंबर प्राप्त करने वालों की संख्या में भी गिरावट होगी। क्योंकि एमसीक्यू के अंक या तो पूरे मिलते हैं या गलत होने पर पूरे नंबर काट लिए जाते हैं इसलिए परीक्षा में शामिल हो रहे स्टूडेंट्स को पूरे टेक्स्ट बुक को गंभीरता से पढऩा चाहिए। तुक्का नहीं चला तो नहीं मिलेंगे नंबर
एमसीक्यू से बेहतर करने के लिए विषय क्लियर होना जरूरी है। स्टूडेंट को तुक्का मारने से बचना चाहिए, बल्कि लिखकर अभ्यास करना चाहिए। सीबीएसई के जिला कोऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि एमसीक्यू को सही से हल कर अच्छा स्कोर प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन विषय को गहराई से नहीं पढ़ेंगे तो गलतियां भी होगी और पूरे अंक कट जाएंगे। ऐसे में एनसीईआरटी बुक को गहराई से पढऩा होगा। साथ ही सभी विषयों को गहराई से पढ़ें सारे डाउट क्लियर कर लें।
फरवरी से सभी बोर्ड के एग्जामसीबीएसई बोर्ड एग्जाम चलेंगे - 15 फरवरी से 2 अप्रैल तकयूपी बोर्ड एग्जाम - 22 फरवरी से 9 मार्च तकसीआईएससीई बोर्ड एग्जाम - 12 फरवरी से 3 अप्रैल तकयूपी बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट- 1 लाख 39 हजारसीबीएसई बोर्ड एग्जाम देंगे स्टूडेंट - 16 हजारसीआईएससीई बोर्ड एग्जाम देंगे बच्चे - 8 हजारकॉम्प्टीटिव एग्जाम 2024 शेडयूलजेईई मेंस सेशन 1 - 24 जनवरी से 1 फरवरीजेईई मेंस सेशन 2 - 1 अप्रैल से 15 अप्रैलनीट - 5 मईसीयूईटी - 15 मई से 31 मईएनडीए - 21 अप्रैललॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट - जनवरी और मई