बगैर यूनिफॉर्म नहीं होगी बोर्ड एग्जाम में एंट्री
- CBSE बोर्ड की तरफ से सभी स्कूलों को दिए गए निर्देश
- प्राइवेट कैंडिडेंट्स को छोड़कर सभी स्टूडेंट्स के लिए ड्रेस कोड अनिवार्य GORAKHPUR: सीबीएसई में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स का बोर्ड एग्जाम इस बार कई मायनों में अलग होने जा रहा है। बोर्ड एग्जाम में सेंटर तो स्कूल के बाहर जाएगा ही, वहां एंट्री भी आसान नहीं होगी। एग्जाम में स्कूल यूनिफॉर्म में ही एंट्री मिल सकेगी। इस संबंध में बोर्ड की तरफ से सभी स्कूलों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वाले स्टूडेंट्स एग्जाम से वापस भेज दिए जाएंगे। हालांकि बोर्ड का यह नियम प्राइवेट स्टूडेंट्स पर नहीं लागू होगा। सहूलियत का भी ख्यालसीबीएसई ने सोमवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जामिनेशन की डेट्स डिक्लेयर कर दी। इसी के साथ बोर्ड एग्जाम से संबंधित निर्देश भी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं। इस बार बोर्ड व्यवस्था कर व कई नियमों में बदलाव कर एक तरफ सख्ती की गई है तो दूसरी तरफ स्टूडेंट्स की सहूलियत का ख्याल भी रखा गया है। स्टूडेंट्स की सहूलियत के लिए अधिकतम आठ किमी। की दूरी पर ही सेंटर बनाए हैं।
प्राइवेट स्टूडेंट्स को राहतबोर्ड द्वारा एग्जाम सेंटर पर यूनिफॉर्म में आने का नियम केवल स्कूल गोइंग स्टूडेंट्स पर लागू होगा। बोर्ड एग्जाम में प्राइवेट मोड में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स पर यह नियम लागू नहीं होगा। वह एग्जाम सेंटर पर कैजुअल ड्रेस में भी एग्जाम दे सेकेंगे।
कॉलिंग इस बार मेरी बोर्ड की परीक्षा है। स्कूल प्रिंसिपल ने पहले ही बता दिया है कि एग्जाम में यूनिफॉर्म में जाना होगा। नियम का पालन किया जाएगा। स्टूडेंट बोर्ड की परीक्षा की डेट डिक्लेयर हो गई है। प्रीपरेशन भी जोरशोर से शुरू कर दिया हूं। रहा सवाल यूनिफॉर्म का तो यूनिफॉर्म पहनकर ही बोर्ड परीक्षा में जाएंगे। स्टूडेंट वर्जन स्कूल्स को इस दिशा में ध्यान देना चाहिए। एग्जाम के वक्त भी बच्चे स्कूल्स का ही हिस्सा होते हैं। ऐसे में स्कूल्स यूनिफॉर्म में ही एग्जाम में शामिल होना चाहिए। हमारी ओर स्टूडेंट्स को इसे लेकर सख्त निर्देश दिए जा रहे हैं। गिरीश चंद्र मिश्रा, प्रिंसिपल, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल वर्जन रेग्यूलर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम में भी यूनिफॉर्म का नियम है। इसके लिए बोर्ड की तरफ से दिए गए निर्देश का पालन कराया जाएगा। डॉ। मीना अधमी, को-आर्डिनेटर, सीबीएसई बोर्ड