अब ऑनलाइन ले सकेंगे एडमिट कार्ड
- सीबीएसई ने पहली बार किया एडमिट कार्ड ऑनलाइन
- एडमिट कार्ड के साथ सेंटर लिस्ट भी होगी अवलेबल द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बोर्ड एग्जाम नजदीक है। प्रिपरेशन जोरों पर हैं, मगर एडमिट कार्ड कब मिलेगा, इसकी टेंशन सभी स्टूडेंट्स को सताती थी। अब प्रिपरेशन के बीच यह टेंशन परेशान नहीं करेगी क्योंकि सीबीएसई पहली बार एडमिट कार्ड ऑनलाइन करने जा रहा है। मतलब स्टूडेंट्स खुद एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए उन्हें बार-बार स्कूल के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साथ ही साइट पर सेंटर की लिस्ट भी अवलेबल होगी। 5 फरवरी से कर सकेंगे डाउनलोडसीबीएसई अब सभी प्रॉसेस को धीरे-धीरे ऑनलाइन करने जा रहा है। पहले ओकेजनल टेस्ट और अब बोर्ड एग्जाम के एडमिट कार्ड भी। बोर्ड फॉर्म भी ऑनलाइन भरे गए थे। अब 5 फरवरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। अब तक एडमिट कार्ड मैन्युअल दिया जाता था, जो बोर्ड से बनकर आता था। इसके चलते कई बार स्टूडेंट्स को प्रिपरेशन छोड़ कर स्कूल, कॉलेज के चक्कर काटने पड़ते थे। सीबीएसई पहली बार ऑनलाइन एडमिट कार्ड दे रहा है।
सीबीएसई पहली बार ऑनलाइन एडमिट कार्ड दे रहा है। स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार साइट पर सेंटर की लिस्ट भी 5 फरवरी से अवलेबल हो जाएगी।
मीना अधमी, सिटी कॉर्डिनेटर, सीबीएसई