स्कूल के 2400 स्कॉवयर मीटर स्पेस में अब केवल एक से लेकर 12वीं क्लास तक के 30 सेक्शन ही बना सकेंगे. जिसमें बाल वाटिका यानी 1 से 3 क्लास के बच्चों के लिए 6 सेक्शन बनाने होंगे. साथ ही 11 वीं और 12 वीं में कुल वर्ग का वन थर्ड भाग यानी केवल दस सेक्शन 11वीं और 12वीं क्लास के स्टूडेंट के लिए स्कूल बना सकेंगे.


गोरखपुर (ब्यूरो)। इसके अलावा हर 500 स्क्वॉयर मीटर एक्स्ट्रा स्पेस पर बोर्ड से 3 सेक्शन और बनाने की पमिशन स्कूल पा सकेंगे। यह बात क्लियर करते हुए सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने सभी एफिलिएटेड स्कूलों को सर्कुलर भेजा है। जिसके अनुसार ही अब स्कूलों को सेक्शन बनाना होगा। सीबीएसई ने शुरू किया 9वीं, 11वीं का रजिस्टे्रशनसीबीएसई ने इस बार 9वीं और 11वीं का रजिस्ट्रेशन भी समय से शुरू कर दिया है। बोर्ड की वेबसाइट 12 सितंबर से रजिस्ट्रेशन के लिए खोल दी गई हैं। जिसपर 12 अक्टूबर तक 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट का रजिस्टे्रशन होगा। वहीं लेट फीस के साथ स्टूडेंट का रजिस्ट्रेशन 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कराया जा सकेगा। स्कूलों को देनी होगी ट्रेनिंग फीस


सीबीएसई सभी एफिलिएटेड स्कूलों में एनईपी 2020 के समझने के लिए प्रिंसिपल और टीचर्स की ट्रेनिंग भी करा रहा है। इसके लिए बोर्ड स्कूलों से 20 हजार रुपए फीस लेगा। साथ ही स्पोट्र्स फीस के रूप में स्कूलों को 10 हजार रुपए देने होंगे। स्कूल स्पोट्र्स एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करें या ना लें दोनों ही स्थिति में उन्हें फीस जमा करना अनिवार्य होगा। 9वीं और 11वीं की रजिस्ट्रेशन फीसविदआउट लेट फीस - 300 रुपएलेट फीस के साथ- 2300 रुपएट्रेनिंग फीस- 20 हजार रुपए

स्पोट्र्स फीस- 10 हजार रुपए रजिस्ट्रेशन डेट- 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तकलेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन- 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सीबीएसई स्कूल- 126आईसीएससीई स्कूल- 25एनईपी 2020 को समझने के लिए सीबीएसई द्वारा ट्रेनिंग ऑर्गनाइज कराई जा रही है। जिसमें प्रिंसिपल और टीचर्स जुड़कर एनईपी के अनुसार क्या पढ़ाना है, उसे समझ रहे हैं। साथी बोर्ड स्पोट्र्स को भी बढ़ावा दे रहा है।- अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर

Posted By: Inextlive