सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम का शेडयूल जारी कर दिया है. हाईस्कूल एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट होकर 28वें दिन 13 मार्च को समाप्त होगा. इसी तरह इंटर एग्जाम 15 फरवरी से स्टार्ट होकर 48वें दिन 2 अप्रैल को समाप्त होगा.


गोरखपुर (ब्यूरो)।शेड्यूल आने के बाद बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले स्टूडेंट अच्छे नंबर पाने के लिए प्रिपरेशन में जुट गए हैं। स्कूल भी अब एग्जाम कराने की तैयारी में हैं।एक जनवरी से प्रैक्टिकल इस बार सीबीएसई ने समय से बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। स्टूडेंट को भी अब प्रिपरेशन करने में आसानी होगी। एक जनवरी से 15 फरवरी तक प्रैक्टिकल एग्जाम होने हैं, जिसे लेकर स्टूडेंट और स्कूल दोनों ही तैयारी कर रहे हैं। आज से 64 दिन बाद एग्जामसीबीएसई बोर्ड एग्जाम 64 दिन बाद शुरू हो रहे हैं। इससे पहले स्कूलों में हाईस्कूल और इंटर के सारे कोर्स कंप्लीट करा लिए गए हैं। इंटर के स्टूडेंट का प्री बोर्ड एग्जाम स्कूलों में शुरू हो गया है। जबकि हाईस्कूल के स्टूडेंट का प्रीबोर्ड एग्जाम जनवरी में स्टार्ट होगा। सभी बोर्ड ने एग्जाम का शेड्यूल किया जारी


सीबीएसई से पहले यूपी बोर्ड और सीआईएससीई ने भी बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड एग्जाम 22 फरवरी से स्टार्ट होकर 9 मार्च को समाप्त होंगे। जबकि सीआइएससीई के बोर्ड एग्जाम 12 फरवरी से स्टार्ट होकर 3 अप्रैल तक चलेंगे। सीबीएसई स्कूल - 125सीआईसीएससीई स्कूल - 25यूपी बोर्ड स्कूल - 490

स्टूडेंट के लिहाज से अच्छी बात है कि समय से बोर्ड ने शेड्यूल जारी कर दिया है। बच्चों के पास पूरा समय है, जहां भी वह कमजोर हैं, उस पोर्सन को मजबूत कर लें।अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशनआईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं के बोर्ड एग्जाम का शेडयूल आ चुका है। इनके कोर्स कंप्लीट करा लिए गए हैं। स्टूडेंट की किसी भी परेशानी के लिए टीचर्स घर से भी अवेलबल हैं। कोई भी डाउट कॉल कर बच्चे टीचर से क्लीयर कर सकते हैं। अमरीश चंद्रा, डाएरेक्टर, सेंट पॉल स्कूलबोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट को अलग से भी प्रिपरेशन कराई जा रही है। टॉपर स्टूडेंट की हेल्प भी ली जाती है। उनकी नोट्स भी बच्चों को प्रोवाइड कराई जाती हैं।राजकुमार श्रीवास्तव, प्रिंसिपल, रैंपस

Posted By: Inextlive