सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन सीबीएसई ने सभी स्कूलों के लिए पांच दिवसीय ट्रेनिंग ऑर्गनाइज की. साइबर सिक्योरिटी थीम पर ऑर्गनाइज ट्रेनिंग में सीबीएसई स्कूलों के अधिकतर प्रिंसिपल और टीचर्स प्रेजेंट रहे. जिन्हें साइबर सिक्योरिटी से जुड़े हर पहलुओं के बारें में एक्सपर्ट ने विस्तार से बताया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ट्रेनिंग प्राप्त प्रिंसिपल और टीचर्स स्कूल खुलने पर स्टूडेंट को यही ट्रेनिंग देंगे। बोर्ड की मानें तो कम उम्र के बच्चे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसको देखते हुए स्कूलों की स्पेशल ट्रेनिंग साइबर सुरक्षा पर कराई गई। पांच घंटे की ट्रेनिंग में मिले टिप्सपांच दिवसीय ट्रेनिंग में 5 घंटे का प्रशिक्षण प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया गया। हर दिन शाम 4 से 5 बजे तक ट्रेनिंग चली। डिजिटल स्पेस में सुरक्षा और संरक्षा पर ट्रेनिंग दी गई। 5 को शुरू होकर ट्रेनिंग 9 जून को समाप्त हुई। पांच दिन चले सेशन का अलग-अलग सब्जेक्टडे सब्जेक्टफस्र्ट डे 5 जून - साइबर सुरक्षा एवं संरक्षा: नीतिगत संदर्श, आवश्यकता एवं कार्य क्षेत्रसेकेंड डे 6 जून- साइबर सुरक्षा एवं संरक्षा के तकनीकी आयाम


थर्ड डे 7 जून- साइबर सुरक्षा एवं संरक्षा के मनोवैज्ञानिक आयामफोर्थ डे 8 जून- साइबर सुरक्षा एवं संरक्षा एवं संरक्षा के कानूनी आयामफिफ्थ डे 9 जून- साइबर सुरक्षा एवं संरक्षा के नैतिक आयामबच्चों को शिकार बना रहे साइबर ठग

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अब अधिकतर बच्चे एक्टिव हैं। इस पर सबसे अधिक टाइम भी बच्चे दे रहे हैं। ऐसे में इंटरनेट की दुनिया में घात लगाए बैठे साइबर अपराधी बच्चों को शिकार बना रहे हैं। बहुत से बच्चे साइबर ब्लैकमेलिंग के शिकार हो रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन गेमिंग के फेर में भी बच्चे साइबर अपराधियों के जाल में फंस जा रहे हैं। इसके बाद बहुत से बच्चे सुसाइड या घर छोडऩे का भी फैसला ले रहे हैं। ऐसे कई मामले चाइल्ड लाइन के पास भी आते रहते हैं। इसको देखते हुए सीबीएसई ने साइबर सुरक्षा पर स्पेशल ट्रेनिंग ऑर्गनाइज की। यू-टूयूब पर भी ट्रेनिंग का वीडियोसीबीएसई ने ट्रेेनिंग का वीडियो यू-ट्यूब पर भी अपलोड किया है। जो भी टीचर इस ट्रेनिंग में किसी वजह से पार्टिसिपेट ना कर पाया हो वो उस वीडियो के माध्यम से ट्रेनिंग प्राप्त कर सकता है। ट्रेनिंग में साइबर सुरक्षा के बारे में बताया गया। साथ ही टेक्नीकल, साइकोलॉजिकल और साइबर लॉ के बारे में भी बताया गया। बहुत ही अच्छी जानकारी मिली है। जिसे बच्चों से भी शेयर किया जाएगा।डॉ। सलील के श्रीवास्तव, जिला ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर, सीबीएसईसीबीएसई हमेशा स्कूल और बच्चों को टेक्नीक से जोडऩे के लिए ट्रेनिंग ऑर्गनाइज करता रहता है। वर्तमान समय में डिजिटल ज्ञान बहुत ही आवश्यक है। हर कोई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है।

अजय शाही, अध्यक्ष, स्कूल एसोसिएशन गोरखपुर

Posted By: Inextlive