सीबीएसई इंग्लिश ने कराई अच्छी शुरुआत
- सीबीएसई 12वीं इंग्लिश का पेपर रहा ईजी, स्टूडेंट्स दिखे रिलैक्स्ड
- आज होगा सीबीएसई 10वीं के स्टूडेंट्स का इंग्लिश का पेपर GORAKHPUR : स्टूडेंट्स के बीच एग्जाम फीवर पीक पर है। एक ओर जहां यूपी बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, वहीं मंडे से सीबीएसई के एग्जाम भी शुरू हो गए। मंडे को ट्वेल्थ स्टैंडर्ड के स्टूडेंट्स का इंग्लिश का पेपर था। रजिस्टर्ड म्,ख्ख्0 स्टूडेंट्स में से क्9ख् अब्सेंट रहे। पहला पेपर स्टूडेंट्स को काफी आसान लगा और पेपर खत्म कर बाहर निकलते वक्त वे खिलखिलाते नजर आए। ट्यूज्डे को है इंग्लिश का पेपरसीबीएसई की सिटी को-आर्डिनेटर डॉ। मीना अधमी ने बताया कि सुबह क्0.फ्0 बजे से शुरू हए एग्जाम में क्ख्वीं के स्टूडेंट्स के बीच खूब एक्साइटमेंट दिखाई दिया। उन्होंने बताया कि जिले में केंद्रीय विद्यालय एयरफोर्स, एयरफोर्स स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट, डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया, एनई रेलवे सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौवाबाग, रैंपस पब्लिक स्कूल शाहपुर, केंद्रीय विद्यालय फर्टिलाइजर, जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखनाथ, जवाहर नवोदय विद्यालय पीपीगंज, सेंट्रल एकेडमी तारामंडल और सरस्वती शिशु मंदिर सूरजकुंड में एग्जाम्स कंडक्ट कराए गए। ट्यूज्डे, फ् मार्च को सुबह क्0.फ्0 बजे से क्0वीं साइंस का पेपर है जिसमें कुल फ्,9ब्म् स्टूडेंट्स शामिल होंगे।
यूपी बोर्ड डेट- ब् मार्च (सुबह 7.फ्0-क्0.ब्भ् बजे)हाईस्कूल - अंग्रेजी -केवल प्रश्न पत्र
इंटरमीडिएट - मानव विज्ञान-फर्स्ट, कृषि गणित तथा प्रारम्भिक सांख्यिकी-पंचम प्रश्नपत्र
एक्सपर्ट कमेंट्स - ग्रामर स्कोरिंग है, इस पर जरूर ध्यान दें। - पहले पैराग्राफ्स को साल्व करें क्योंकि ये ईजी होते हैं। - फिर शार्ट क्वेश्चन सॉल्व करें। - उसके बाद पोएट्री के स्टैन्जा सॉल्व करें। - एस्से और अप्लिकेशन के लिए अच्छी तरह से प्रिपेयर कर लें। - लांग क्वेश्चन जरूर सॉल्व करें। राधा रानी पाण्डेय, टीचर, इंग्लिश सीबीएसई डेट - ब् मार्च (सुबह क्0.फ्0 बजे से) सब्जेक्ट - तमिल, तेलगु, फ्रेंच और एनसीसी