- जेईई में आधार मेंडेटरी करने के बाद सीबीएसई ने स्टूडेंट्स का आधार बनाने के लिए की व्यवस्था

- नवल्स नेशनल एकेडमी राप्तीनगर में स्कूल टाइमिंग में स्टूडेंट्स बनवा सकते हैं अपना आधार कार्ड

GORAKHPUR: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने इंजीनियरिंग के लिए आधार कार्ड मस्ट कर दिया है। दो अप्रैल को इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूशंस में एडमिशन के लिए होने वाले एग्जाम में भी अब स्टूडेंट्स को अपना फॉर्म भरते वक्त आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी। मगर जिन स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड नहीं हैं, उन्हें भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। स्टूडेंट्स को फैसिलिटी प्रोवाइड कराते हुए सीबीएसई ने हर सिटी में आधार कार्ड कार्ड बनाने के लिए एक सेंटर ओपन किया है, जहां आईडी प्रूफ और किसी भी स्कूल का आईकार्ड दिखाकर स्टूडेंट्स अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई भी फीस नहीं देनी होगी।

नवल्स एकेडमी में बनेगा आधार

सीबीएसई ने गोरखपुर में आधार कार्ड बनाने के लिए नवल्स एकेडमी राप्तीनगर को सेंटर बनाया गया है। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम के कोऑर्डिनेटर अजीत दीक्षित ने बताया कि बोर्ड की तरफ से सभी स्टूडेंट्स का आधार कार्ड बनाने के लिए निर्देश मिला है। आधार कार्ड बनाने की प्रॉसेस शुरू हो चुकी है। जिन स्टूडेंट्स को आधार कार्ड बनवाना है, वह अपना स्कूल आईकार्ड और एक अड्रेस प्रूव लेकर नवल्स राप्तीनगर में पहुंचकर स्कूल टाइमिंग में अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी।

यूआईडीएआई डाटा से होगा मिलान

जेजेई मेन के अधिशासी निदेशक ने लेटर जारी किया है। इसमें यह साफ किया गया है कि सभी इंडियन कैंडिडेट्स के पास सही विवरण वाला आधार कार्ड होना चाहिए। जेईई मेन 2017 का अप्लीकेशन फॉर्म भरते वक्त कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर दिए गए फॉर्म में अपना आधार नंबर, नाम, डेट ऑफ बर्थ और जेंडर भी डालना होगा। इन सभी डाटा का मिलान यूआईडीएआई के डाटा से किया जाएगा। अगर किसी कैंडिडेट का डाटा मिसमैच होता है तो वह कैंडिडेट अप्लीकेशन फॉर्म नहीं भर सकेगा। उन्होंने स्टूडेंट्स को सलाह दी है कि अगर किसी कैंडिडेट्स के आधार कार्ड का डाटा और स्कूल रिकॉर्ड का डाटा भी मिसमैच है, तो वह भी स्कूल जाकर इसे सही करा लें, जिससे उन्हें फ्यूचर में कोई प्रॉब्लम न फेस करनी पड़े।

एक दिसंबर से भरे जाएंगे फॉर्म

जेईई मेन्स के लिए एक दिसंबर से फॉर्म भरने का सिलसिला शुरू होगा। कैंडिडेट्स www.द्भद्गद्गद्वड्डद्बठ्ठ.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ वेबसाइट पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। अप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में ही भरे जाएंगे। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 जनवरी 2017 तय की गई है, जबकि इस मद में 3 जनवरी तक फीस जमा की जा सकती है। जेईई से रिलेटेड इंफॉर्मेशन बुलेटिन जिसमें एग्जाम, सिलेबस, एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया, एग्जामिनेशन फीस, एग्जामिनेशन सेंटर्स, स्टेट कोड के साथ ही सभी अहम डीटेल्स मौजूद रहेंगी। यह बुलेटिन भी एक दिसंबर 2016 से वेबसाइट पर अवेलबल रहेगा।

हाईलाइटर्स

एग्जाम - जेईई मेंस 2017

फॉर्म स्टा‌र्ट्स - 1 दिसंबर 2016

लास्ट डेट फॉर फॉर्म - 2 जनवरी 2017

लास्ट डेट फॉर फीस - 3 जनवरी 2017

इंफॉर्मेशन बुलेटिन डाउनलोड - 1 दिसंबर 2016

Posted By: Inextlive