दो साल तक कोरोना का दंश झेल चुके स्कूलों में इस बार रेगुलर फिजिकल पढ़ाई हुई. अब जनवरी में प्रैक्टिकल और फरवरी में एग्जाम की डेट डिक्लेयर हुई तो स्कूल और स्टूडेंट्स भी इसकी तैयारी में जुट गए. इसी बीच एक बार फिर कोरोना के आने की अफवाहें शुरू हो गईं जिसको लेेकर कोरोना गाइडलाइन का पालन कराना शुरू भी कर दिया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एग्जाम कैंसिल होने और स्कूलों में छुट््िटयां होने के फेक मैसेजेस वायरल हो रहे हैं, जिससे स्कूल और स्टूडेंट्स दोनों ही संस्पेंस में हैं। स्कूलों में आ रही कॉलखासतौर से 2023 में हाईस्कूल और इंटर बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स फेक मैसेज से काफी परेशान हैं। ऐसे स्टूडेंट्स और उनके पेरेंट्स अब स्कूलों में कॉल करके तरह-तरह के कोरोना से रिलेटेड सवाल पूछ रहे हैं, जिससे स्कूल भी परेशान हैं। सीबीएसई स्कूल- 123आईसीएससीई स्कूल- 23यूपी बोर्ड स्कूल-489एक्सपर्ट की रायस्कूल में तमाम ऐसी कॉल आ रही हैं, जो कोरोना को लेकर बातें कर रहे हैं। मैं बच्चों से कहना चाहुंगा वे अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर ही केन्द्रित करें। कोशिश करें कि वे एग्जाम टाइम में मोबाइल से दूर ही रहे तो अच्छा है। मोबाइल पर तमाम फेक मैसेजेस आते हैं, जो बच्चों पर गलत प्रभाव डालते हैं।


गिरिश चन्द्रा, डायरेक्टर, सेंट पॉल्स स्कूल

सावधानी के लिए सभी को मास्क लगाने के लिए कहा गया है। एग्जाम अपने समय से होंगे। बोर्ड एग्जाम में बैठने वाले बच्चे अपना पूरा ध्यान तैयारी में लगाएं। अफवाहों पर ध्यान देंगे तो पढ़ाई डिस्टर्ब होगी। खास तौर से बच्चे इधर उधर से मिली जानकारी कतई ना करें। सही सूचना उन्हें स्कूल से ही मिल सकती है। अजय शाही, चेयरमैन, आरपीएम एकेडमी ग्रुप ऑफ स्कूल्स एग्जाम को लेकर फिलहाल कोई संशय की स्थिति नहीं है। यदि कोई भ्रमित करता है तो बच्चे स्कूल से जानकारी ले सकते हैं। बोर्ड के दिशा-निर्देश के क्रम में स्कूलों ने प्रैक्टिकल एग्जाम की तैयारी शुरू कर दी है।डॉ। सलील के.श्रीवास्तव, डायरेक्टर जेपी एजुकेशन एकेडमीसीबीएसई स्कूलों में बोर्ड एग्जाम अपने तय समय से होंगे। ऐसे में स्टूडेंट्स अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित करें। प्रैक्टिकल एग्जाम की डेट आ चुकी है। उम्मीद है बोर्ड जल्द ही रिटेन एग्जाम की डेट भी घोषित कर देगा।अजीत दीक्षित, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई

Posted By: Inextlive