CBSE Board Exams 2023 : आज हिंदी का एग्जाम देंगे इंटर के स्टूडेंट, गोरखपुर के 27 सेंटर पर होगा एग्जाम
गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार को इंटर के स्टूडेंट का पहला पेपर हिंदी सब्जेक्ट से शुरू हो रहा है। इंटर एग्जाम देने के लिए 12 हजार स्टूडेंट रजिस्टर्ड हैं। जिनके लिए गोरखपुर में सीबीएसई ने 27 सेंटर बनाए हैं। जहां पर सोमवार को 10:30 से 1:30 बजे तक हिंदी का एग्जाम होगा। पांच अप्रैल को समाप्त होगा एग्जाम15 फरवरी को स्टार्ट होकर 21 मार्च को हाई स्कूल का एग्जाम समाप्त होगा। जबकि इंटर का एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट होकर 5 अप्रैल को समाप्त होगा। टाइम टेबल जारी होते ही सभी स्कूल अब एग्जाम मोड में आ गए हैं। सीबीएसई स्कूल- 123हाईस्कूल में स्टूडेंट- 15000इंटर में स्टूडेंट- 12000ये 27 स्कूल बने सेंटर- आर्मी पब्लिक स्कूल कूड़ाघाट- सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंड्री स्कूल- एयरफोर्स स्कूल एएफएस गोरखपुर- आरएसएम सेकेंड्री स्कूल झारखंडी- एसडीडीटी इंटर कॉलेज रूद्रपुर खजनी- जीएन नेशनल पब्लिक स्कूल गोरखनाथ
- सेंट्रल एकेडमी सीनियर सेकेंड्री स्कूल गोरखपुर- रच मेमोरियल पब्लिक स्कूल रैंपस - नवल्स नेशनल एकेडमी राप्तीनगर- सेंट्रल हिंदू स्कूल दिव्यनगर- गोरखपुर पब्लिक स्कूल रूस्तमपुर- जेनिथ कान्वेंट स्कूल नंदानगर- डिवाइन पब्लिक स्कूल बिछिया- स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज मानीराम- संस्कृति पब्लिक स्कूल रानीडिहा- एबीसी पब्लिक स्कूल दिव्यनगर खोराबार- जेपी एजुकेशन एकेडमी नथमलपुल
- सेंट्रल पब्लिक एकेडमी चौरीचौरा- लिटिल फ्लावर स्कूल गीडा- उमाशंकर विद्यापीठ - राधिका सीनियर सेकेंड्री स्कूल करवल- सेंट जोसेफ स्कूल बड़हलगंज- डिवाइन पब्लिक स्कूल घोषिपुरवा- सरस्वती बालिका विद्यालय सुर्यकुंड- जवाहर नवोदय विद्यालय गोरखपुर- केन्द्रीय विद्यालय एएफएस गोरखपुर- केन्द्रीय विद्यालय नंबर 2 एफसीआई कैंपस12 वीं के मेन एग्जाम का टाइम टेबलडेट सब्जेक्ट20 फरवरी हिंदी24 फरवरी अंग्रेजी28 फरवरी केमेस्ट्री2 मार्च जॉगरफी6 मार्च फिजिक्स11 मार्च मैथ्स13 मार्च फिजिकल एजुकेशन 16 मार्च बायोलॉजी
17 मार्च इकोनॉमिक्स20 मार्च पॉलिटिकल साइंस23 मार्च इंफॉरमेेटिक्स प्रैक्टिसेस, कंप्युटर साइंस25 मार्च बिजनेस स्टडीज29 मार्च हिस्ट्री31 मार्च एकाउंटेंसी1 अप्रैल साइंस3 अप्रैल समाज शास्त्र5 अप्रैल मनोविज्ञानगोरखपुर में 27 सेंटर बनाए गए हैं। सभी सेंटर पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। एग्जाम देने वाले स्टूडेंट समय से पहले सेंटर पर पहुंचे। ताकि उन्हें जल्दबाजी का सामना करना ना पड़े। एडमिट कार्ड पर लिखे सारे नियमों को स्टूडेंट अच्छे से पढ़कर उसे फॉलों करे। जिससे सेंटर पर कोई परेशानी ना आए।अजीत दीक्षित, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई