सीबीएसई ने पूछा क्या है आपका 'मिशन'
- सीबीएसई बोर्ड की तरफ से जारी किया गया नया सर्कुलर
- जिले के को-आर्डिनेटर ने 64 स्कूल प्रशासन को किया निर्देशित GORAKHPUR: अब सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल प्रशासन को अपना 'मिशन' देना होगा। इसके लिए सीबीएसई बोर्ड की तरफ से सभी स्कूल प्रशासन को सुर्कलर जारी कर निर्देशित भी किया जा चुका है। सर्कुलर के मुताबिक, सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध स्कूल प्रशासन को निर्धारित समय में अपने स्कूल का 'मिशन' तय करना होगा। इसके लिए 'मिशन' को स्कूल की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। सीबीएसई बोर्ड ने इसके लिए जून फर्स्ट वीक तक का समय निर्धारित किया है। 64 स्कूल को देना है अपना मिशनसीबीएसई बोर्ड की सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ। मीना अधमी ने बताया कि सीबीएसई बोर्ड की तरफ से निर्देशित किया गया है कि न्यू सेशन में जिले के सभी 64 स्कूलों को अपने मिशन बताना है। इस मिशन के तहत स्कूल प्रशासन को यह बताना होगा कि क्वालिटी बेस्ड एजुकेशन प्रोवाइड करने के लिए उनका मिशन क्या है? इसके लिए वह प्लानिंग क्या कर रहे हैं? उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की क्या अच्छी राइटिंग है या नहीं है? क्या वह अच्छी इंग्लिश बोल ले रहे हैं या नहीं? यहीं नहीं स्पोर्ट्स, कल्चरल प्रोग्राम आदि की जानकारी भी मांगी गई है।
देना होगा पूरा ब्यौरा को-आर्डिनेटर ने बताया कि जिन स्कूल्स ने अपनी वेबसाइट नहीं बनाई है, वह हर हाल में बना लें। साथ ही वेबसाइट पर अपने मिशन को ईमानदारी पूर्वक उसे दर्शाए। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर इस सेशन की पूरी रिपोर्ट जैसे- टीचर्स की संख्या, क्लास और सेक्शन की संख्या, ग्राउंड, गेम, कर्मचारियों की संख्या के अलावा शैक्षणिक संस्था से संबंधित जानकारी देना मस्ट है। को-आर्डिनेटर ने बताया कि मिशन के जरिए क्वालिटी बेस्ड एजुकेशन मिलने के पूरे चांजेस होंगे। मिशन के तहत मिलेगी शिक्षा 'मिशन' के तहत सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को काफी हद तक सहूलियत मिलेगी। वह न सिर्फ अपने स्पेशलाइजेशन में परफेक्ट हो सकेंगे, बल्कि स्कूल की भी ग्रेडिंग होने में आसानी होगी। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से दिए गए निर्देशन के बाद से ही जिले के सभी स्कूलों को नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जून फर्स्ट वीक तक इसकी रिपोर्ट हर हाल में बोर्ड को भेज देनी है। सीबीएसई बोर्ड की तरफ से सभी स्कूल को उनका मिशन क्या है। इसके लिए निर्देशित कर दिया गया है। उन्हें अपनी वेबसाइट पर अपलोड करना है।मीना अधमी, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसई बोर्ड