Board Results 2023 : मई थर्ड वीक तक आएगा सीबीएसई और आईसीएससीई रिजल्ट!
गोरखपुर (ब्यूरो)।आईसीएससीई 10वीं क्लास का 29 मार्च को और 31 मार्च को बारहवीं का एग्जाम समाप्त हुआ। दोनों ही बोर्ड की कॉपियां एग्जाम के साथ ही चेक होती गईं। इसलिए अब जानकारों का कहना है कि मई थर्ड वीक में दोनों ही बोर्ड के रिजल्ट जारी हो सकते हैं। वहीं, ये भी माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद सीबीएसई और आईसीएससीई पर जल्द परिणाम घोषित करने का प्रेशर बढ़ गया है। 18 स्कूलों में हुआ सीआईएससीई एग्जामसीआईएससीई दसवीं बारहवीं के एग्जाम 13 फरवरी से स्टार्ट हुए। 31 मार्च को एग्जाम समाप्त हो गए। गोरखपुर में 18 स्कूलों में बोर्ड एग्जाम आर्गनाइज किए गए। बोर्ड एग्जाम में करीब 6 हजार स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे।27 सेंटर पर हुए सीबीएसई एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी को स्टार्ट हुए। पांच अप्रैल को एग्जाम समाप्त हुए। हाईस्कूल में 15 हजार और इंटर में 12 हजार स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, जिनके लिए गोरखपुर मेें 27 सेंटर बनाए गए थे। सीबीएसई स्कूल- 125सीआईएससीई स्कूल-25
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम के बाद कॉपियां भी चेक हो चुकी हैं। बच्चे भी अब बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट के बारे में पूछने के लिए टीचर्स के पास बच्चों की कॉल भी आ रही है। सेकेंड या थर्ड वीक में रिजल्ट जारी होने की पूरी संभावना है। अजय शाही, डायरेक्टर आरपीएम एकेडमीसीआईएससीई हाईस्कूल और इंटर के एग्जाम 31 मार्च को समाप्त हुए। इसके साथ ही कॉपियों का भी इंस्पेक्शन पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि मई थर्ड वीक में बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है। बोर्ड एग्जाम देने वाले स्टूडेंट भी अब रिजल्ट की डेट पूछ रहे हैं। अमरीश चंद्रा, एक्जीक्यूटिव प्रिंसिपल, सेंट पॉल्स स्कूल, आईसीएससीई