GORAKHPUR : यूपी बोर्ड और सीआईएससीई के बाद अब सीबीएसई के स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म होने को है। मंडे को सीबीएसई के क्लास-12 के रिजल्ट डिक्लेयर होने की उम्मीद है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मंडे दोपहर साढ़े 12 बजे तक रिजल्ट डिक्लेयर हो जाएगा। हालांकि सीबीएसई की ऑफिशियल साइट पर अभी तक इसकी कोई जानकारी अपडेट नहीं की गई। अलग-अलग मिल रही सूचना के चलते स्टूडेंट्स टेंशन में हैं। रिजल्ट को स्टूडेंट्स आसानी से देख सके, इसके लिए मोबाइल कंपनियों ने भी पूरी तैयारी कर ली है। बस एक एसएमएस करते ही उन्हें अपने रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी। साथ ही कई वेबसाइट पर भी रिजल्ट देखा जा सकेगा।

56 स्कूल है एफिलिएटेड

अपने आगे के फ्यूचर के लिए परेशान सीबीएसई 2015 के इंटर के स्टूडेंट्स की टेंशन मंडे को खत्म हो जाएगी। सीबीएसई से एफिलिएटेड गोरखपुर रीजन में 56 स्कूल है। गोरखपुर से इंटर में 6220 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जबकि हाईस्कूल में 3946 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। सोर्स के मुताबिक 27 मई को हाईस्कूल का रिजल्ट आने की उम्मीद है। अब तक यूपी बोर्ड और सीआईएससीई का रिजल्ट बहुत ही अच्छा रहा है। स्टूडेंट्स को सीबीएसई में भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद है।

Website for Result

http://inextlive.jagran.com/

http://www.jagranjosh.com/results

http://cbseresults.nic.in/

http://www.indiaresults.com/

http://upresults.nic.in/

Posted By: Inextlive