गुजरते वख्त के साथ नहीं खुला हत्या का राज
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर की हत्या का मामला
- विवाद या लोन हो सकता है हत्या का कारण - पुलिस का दावा, शीघ्र होगा खुलासा GORAKHPUR : सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर दीनानाथ यादव की हत्या के मामले में पुलिस खाली हाथ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि मामले के खुलासे का लगातार प्रयास किया जा रहा है। शाहपुर के अशोक नगर में किराए के मकान में रहने वाले रीजनल मैनेजर दीनानाथ यादव की गांगुली हॉस्टल के सामने बदमाशों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को उठाया भी। उनसे पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। विवाद तो नहीं हत्या का कारणरीजनल मैनेजर की गिनती ईमानदार ऑफिसर्स में होती थी। उनके दामन पर अभी तक कोई दाग भी नहीं लगा था। सूत्रों की मानें तो वह जिस समय उन्होंने गोरखपुर सेंट्रल बैंक ज्वाइन किया, उस समय लोन से संबंधित कई मामले सामने आए। वह उन्हें सुलझाने में लगे थे लेकिन इसी दौरान उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस उन मामलों को खंगाल रही है जिनमें किसी का दीनानाथ से विवाद हुआ हो। हत्या कराई गई या की गई, इस पर पुलिस काम कर रही है। बताया जा रहा है कि लोन को लेकर किसी से विवाद भी हुआ था। उन्हें रास्ते से हटाने की धमकी भी दी गई थी, लेकिन वह कौन था इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।
करोड़ों के लेनदेन में है राज लोन से संबंधित काफी लोगों के नाम सामने आने के बाद सभी मामलों की जांच मृतक रीजनल मैनेजर दीनानाथ कर रहे थे। सूत्रों की मानें तो बैंक से करोड़ों रुपये का लोन लिया गया था। इसमें कई लोगों के इंवॉल्व होने की जानकारी मिली थी। पुलिस इस एंगल पर काम कर रही है कि कहीं फंसने के डर से किसी ने सुपारी देकर हत्या तो नहीं कराई है। रीजनल मैनेजर की हत्या के मामले में दो दिन पहले हम डीएम से मुलाकात करने गए थे। इस मामले में संबंधित बैंक भी कतरा रहा है। यदि वह सामने आये तो एसोसिएशन उनका पूरा साथ देगा। हालांकि डीएम से टाइम लेकर मिलने की कोशिश की जा रही है। उन्हें इस संबंध में पत्रक भी दिया जाएगा। एमजे श्रीवास्तव, सचिव, बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशनजब तक मामला खुल ना जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हत्याभियुक्त की धरपकड़ के लिए प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही महत्वपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।
लव कुमार, एसएसपी