मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा..
-मदद की बजाए घुड़की दे रहे एजेंट्स
-दुबई में फंसे युवकों की घर वापसी का मामला - मदद की आस में दर-दर भटक रहे युवकों के परिजन GORAKLHPUR: दुबई में फंसे युवकों की घर वापसी नहीं हो सकी। युवकों के फंसे होने से फैमिली मेंबर्स की प्रॉब्लम बढ़ती जा रही है। उधर, उनको विदेश भेजने वाले एजेंट्स मदद की बजाय घुड़की देने में लगे हैं। पुलिस-प्रशासन से मदद की गुहार लेकर युवकों के फैमिली मेंबर्स भटक रहे हैं। वहीं शाहपुर पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। टेक्निकल इंस्टीट्यूट ने भेजा विदेशयुवकों के फैमिली मेंबर्स ने बताया कि विदेश भेजने के लिए 80-80 हजार रुपए की वसूली गई। चरगांवा स्थित आदित्य टेक्निकल इंस्टीट्यूट जॉब ट्रेनिंग एंड ट्रेड टेस्ट सेंटर से जुड़े पंकज और हैदर ने सारा इंतजाम किया। पहले उनको इंस्टीट्यूट पर ट्रेनिंग दिलाया गया। उसके बाद विदेश भेजने की औपचारिकता पूरी की गई।
जानमाल की दे रहे धमकीयुवकों के फैमिली मेंबर्स ने एजेंट्स पर जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। अधिकारियों को दिए गए पत्र में उन्होंने कहा कि टेक्निकल इस्टीट्यूट से जुड़े लोग पहले मदद का आश्वासन दे रहे थे, लेकिन अब धमकी देना शुरू कर दिया है। एजेंट्स का कहना है कि चाहे जहां जाकर शिकायत करो, हम लोगों का कुछ नहीं होने वाला है। ऐसे में बिना प्रशासनिक मदद के युवकों की वापसी संभव नहीं हो सकेगी। पीडि़त लोगों ने सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी कार्रवाई की मांग की है।
कमरे में किया कैद ट्यूज्डे को दुबई कमाने गए फ्0 से अधिक युवकों के फैमिली मेंबर्स ने पुलिस-प्रशासन के अफसरों से मिलकर कार्रवाई की मांग की। फैमिली मेंबर्स ने कहा कि दुबई में कमाने गए युवकों को कमरे में बंद किया गया है। उनका पासपोर्ट वीजा छीनकर बंधक बना लिया गया है। युवकों को खाना पानी भी समय से नहीं दिया जा रहा। युवकों की पीड़ा बताते हुए फैमिली मेंबर्स ने मदद मांगी लेकिन तीन दिन बाद भी उनको राहत नहीं मिली। दुबई में फंसे हैं युवक विदेश जाकर नौकरी करने के सारे सपने टूट रहे हैं। घुघुली एरिया के चौमुखा निवासी राजेश्वर और अवधेश यादव, सहजनवां एरिया के कोड़री कला निवासी दिनेश निषाद, छोटकी कैली निवासी मोहित सहित फ्0 लोग दुबाई में फंसे हैं। उनके फंसे होने की सूचना घर आने के बाद घरवालों की परेशानी बढ़ गई है। कौन है अधिकृत एजेंट, नहीं जान पाते युवकट्रेनिंग लेकर विदेश जाने के सपने पर फर्जीवाड़ा भारी पड़ रहा है। गोरखपुर और आसपास के एरिया में फर्जी तरीके से विदेश भेजने का रैकेट एक्टिव है। शाहपुर, गुलरिहा, खोराबार सहित कई जगहों पर इस तरह के मामले प्रकाश में आ चुके हैं। जंगल सिकरी में ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट चलाकर युवकों को विदेश भेजने के नाम पर ठगी की गई। वर्ष ख्0क्0 में यह मामला सामने आने के बाद तत्कालीन डीआईजी असीम अरुण ने फर्जीवाड़े पर लगाम कसने का निर्देश दिया था।
तो ऐसे चलता हैं ट्रेनिंग इंस्ट्रीट्यूट विवाद में घिरे इंस्टीट्यूट की हकीकत को समझ पाना आसान नहीं है। यहां किस तरह से ट्रेनिंग दी जाती है। किस तरह से लोगों को विदेश में काम करने की तैयारी कराई जाती है। आई नेक्स्ट ने आईटीआई चरगांवा के सामने बने आदित्य टेक्निकल इंस्टीट्यूट की पड़ताल की। चार कमरों में चलने वाले इस्टीट्यूट को बाहर से देखकर अंदाजा लगा पाना कठिन है। कटरे के बाहर मेनरोड पर सिर्फ एक बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर इंस्ट्रीटयूट के रजिस्ट्रेशन, विदेश भेजने संबंध में भी कोई जिक्र नहीं है। इंस्ट्टीयूट के आसपास शॉपकीपर्स से बात गई तो लोगों ने बताया कि आज इंस्ट्रीट्यूट बंद है। डीएम से मिले, थाने पहुंचे पीडि़तफ्राइडे को पीडि़त युवकों के फैमिली मेंबर्स ने डीएम रंजन कुमार से मुलाकात की। डीएम ने मामले में पुलिस को कार्रवाई का आदेश दिया। सैटर्डे को पीडि़त शाहपुर थाना पहुंचे। लेकिन एसओ के कहीं बाहर होने से मुलाकात नहीं हो सकी। पीडि़त लोगों ने आई नेक्स्ट को बताया कि दुबई में फंसे लोगों का हालचाल भी नहीं मिल रहा है। इससे लोग काफी डरे सहमे हुए हैं। अनहोनी की आशंका लोगों को परेशान कर रही।
कुछ दिनों में युवक अपने घर लौट आएंगे। इस संबंध में बातचीत चल रही है। इसमें हम लोगों की कोई गलती नहीं है। पंकज, आरोपी एजेंट फर्जी तरीके से एजेंट्स को विदेश भेजने कीे मामले की जांच की जाएगी। तहरीर मिलने पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। रमेश चंद्र मिश्र, एसओ शाहपुर