- रेलवे कर्मचारी ने शुरू किया था कारोबार

- 10 हजार नकदी के साथ कैसिनो मशीन बरामद

GORAKHPUR: शहर के मियां बाजार में कैसिनो चल रहा था। मुंबई में तैनात रेलवे कर्मचारी नेपाल की तर्ज पर पूरे शहर में कारोबार फैलाना चाहता था। कोतवाली पुलिस ने नये कारोबार पर पानी फेर दिया। कैसिनो संचालक सहित पांच लोगों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से नकदी, अवैध रिवाल्वर, कैसिनो मशीन सहित कई सामान बरामद हुए। एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने ट्यूज्डे को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि करीब चार माह से यह कैसिनो चल रहा था।

पुलिस के छापे में चलता मिला कैसिनो

कोतवाली एरिया के मियां बाजार में कैसीनो चलने की सूचना पुलिस अफसरों को मिली। अफसरों के निर्देश पर एसओ आनंद प्रकाश शुक्ला, एसआई गजेंद्र पांडेय, कांस्टेबल विजय प्रकाश दीक्षित, बलवंत कुमार यादव, मनीष कुमार, आशीष कुमार और सुमित्रानंद पांडेय को जिम्मेदारी सौंपी। मंडे इवनिंग पुलिस टीम ने प्रेमशंकर भारती के टीनशेड के अड्डे पर छापा मारा। वहां पुलिस को कैसिनो मशीन चलती मिली। पुलिस ने पांच लोगों को अरेस्ट करके क्0 हजार नकदी, रिवाल्वर और बाइक बरामद किया।

मुंबई में तैनात रेलवे कर्मचारी चला रहा कैसिनो

पूछताछ में कैसिनो संचालक की पहचान मियां बाजार निवासी प्रेमशंकर के रूप में हुई। वह मुंबई सेंट्रल में फोर्थ क्लास कर्मचारी के रूप में तैनात है। प्रेमशंकर के अलावा दाउदपुर निवासी मनीष जायसवाल, मेवातीपुर निवासी हरी कुशवाहा, मियां बाजार के मुन्नालाल और विजय जायसवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन सभी लोगों ने बताया कि जुआ खेलने गए। तभी पुलिस ने रेड डाल दी।

नेपाल ले आया कान्सेप्ट, धमकाकर लूट लेता था रुपए

एसपी सिटी ने बताया कि प्रेमशंकर अक्सर नेपाल घूमने जाता था। वहां कैसिनो में जुआ खेलने से अच्छी कमाई का कान्सेप्ट ले आया। कैसिनो में जुआ खेलने वालों को फ्भ् गुना लाभ दिलाने का झांसा दिया। कैसिनो में रुपए देने या खेल में आनाकानी करने वालों को रिवाल्वर के बल धमकाकर प्रेमशंकर रुपए निकलवा लेता था।

कैसिनो संचालक सहित पांच लोगों को अरेस्ट किया गया है। उनके पास से मशीन, नकदी और अवैध रिवाल्वर बरामद हुआ। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जा रही है।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive