- सरस्वती देवी स्मारक पीजी कॉलेज में 48 परीक्षार्थी कर रहे थे सामूहिक नकल

- पं। रामनयन रामसुख महाविद्यालय में कुल 8 परीक्षार्थियों को टीचर करा रहे थे नकल

GORAKHPUR: डीडीयू एनुअल एग्जाम में सामूहिक नकल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ट्यूज्डे को सरस्वती देवी स्मारक पीजी कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला प्रकाश में आया है। वहीं कई अन्य कॉलेजों में इमला और मोबाइल के थ्रू नकल करते परीक्षार्थी पकड़े गए। इस सभी मामले की रिपोर्ट फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने डीडीयू एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दे दी है।

मोबाइल के साथ पकड़ा गया परीक्षार्थी

गोरखपुर उत्तरी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम ने ट्यूज्डे की मार्निग राम रहस्य महाविद्यालय, सिंहपुर में बीए फ‌र्स्ट इयर राजनीति शास्त्र की परीक्षा दे रहे एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा। वहीं बच्ची देवी महाविद्यालय से बीए फ‌र्स्ट इयर राजनीति शास्त्र में एक परीक्षार्थी को नकल करते और दूसरे परीक्षार्थी को मोबाइल के साथ दबोचा गया। टीम के संयोजक डॉ। धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सेकेंड शिफ्ट में सरस्वती देवी स्मारक महाविद्यालय में बीए थर्ड इयर के शिक्षा शास्त्र के पेपर में करीब ब्8 परीक्षार्थियों को सामूहिक नकल करते पकड़ा गया। इसकी रिपोर्ट एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दी गई है। उन्होंने बताया कि मंडे को भी इस कॉलेज में सामूहिक नकल का मामला प्रकाश में आया था।

टीचर करा रहे थे नकल

गोरखपुर दक्षिणी फ्लाइंग स्क्वॉयड टीम के संयोजक डॉ। एससी बरनवाल ने बताया कि मार्निग शिफ्ट में पं। रामनयन रामसुख महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां टीम के पहुंचते ही अफरा-तफरी मच गई। इस सेंटर से बीए फ‌र्स्ट इयर के राजनीति शास्त्र की परीक्षा में कुल 8 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा गया, जिन्हें रस्टीकेट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस सेंटर पर टीचर नकल कराते हुए पकड़े गए थे, जिसकी रिपोर्ट एग्जामिनेशन कंट्रोलर को दी जाएगी।

Posted By: Inextlive