कैंट एरिया के मझौली कंपाउंड में खड़ी कार में आग लगाने वाली बुर्काधारी महिला पर केस दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में लग गई है. हाथ लगे सीसी टीवी फुटेज में महिला बेतियाहाता चौराहे पर स्कूटर से पहुंचती दिख रही है. यहीं पर उसने सलवार सूट के ऊपर बुर्का पहना उसके बाद वारदात को अंजाम दिया. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर एसएसपी ने अरेस्ट करने का आदेश दिया है. उधर मामले की जानकारी न देने पर कैंट पुलिस की लापरवाही पर एडीजी जोन अखिल कुमार ने एसएसपी से रिपोर्ट मांगी है.


गोरखपुर (ब्यूरो)। जटेपुर उत्तरी लोहिया नगर निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव शुक्रवार को अपनी पत्नी को दिखाने के लिए डॉ। अंजु जयसवाल के क्लीनिक पर गए थे। अजय ने मझौली कंपाउंड परिसर में अपनी कार खड़ी कर दी थी। इसी दौरान देर शाम 7.45 बजे बुर्का पहने एक महिला बोतल में तेल लेकर पहुंची और टायर के पास आग लगा दी। इस दौरान बच्चे वहां खेल रहे थे। कई बार के प्रयास में महिला ने जब आग लगा दिया तो बच्चों ने शोर मचाया। बच्चों का शोर सुनकर स्थानीय लोग आ गए और आग पर काबू पाया गया। 112 पर दी सूचना
बच्चों ने संदिग्ध महिला के बारे में बताया तब सीसी टीवी फुटेज से इसकी जांच की गई। जिसके बाद बुर्का पहने महिला दिखाई दी। इस घटना के बाद अजय कुमार श्रीवास्तव ने डॉयल 112 पर फोन कर सूचना दी। पुलिस सूचना के बाद भी गंभीर नहीं दिखी। रात में इसकी जानकारी जब एसएसपी डॉ। विपिन ताडा को हुई तो पुलिस हरकत में आई और जांच पड़ताल शुरू की गई।

Posted By: Inextlive