- दाल व्यापारी से हुई थी चार लाख 95 हजार की लूट

- रास्ते भर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही पुलिस

GORAKHPUR: अलहदादपुर मोहल्ले में दाल व्यापारी से लूटपाट में पुलिस ने केस दर्ज किया। व्यापारी बृजेश कुमार बंसल की तहरीर छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके कैंट पुलिस जांच में जुटी है। नवीन गल्ला मंडी से लेकर व्यापारी के घर तक पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का मानना है कि व्यापारी की रेकी करने से लेकर लूट तक में सीसीटीवी कैमरे मददगार साबित हो सकते हैं।

घर के सामने बदमाशों ने बनाया निशाना

अलहदादपुर निवासी बृजेश बंसल की नवीन गल्ला मंडी में मोबिप्पा ट्रेडर्स नाम से दाल की थोक दुकान है। सोमवार की रात करीब नौ बजे दुकान बंद करके बाइक से वह घर लौट रहे थे। घर के पास गली में मैरेज हाल से मुड़ते ही तीन बाइक से धमके छह बदमाशों ने व्यापारी को घेर लिया। तमंचा दिखाकर बाइक की हैंडल में टंगा बैग और चाबी लेकर भाग गए। बैंग में सोमवार की बिक्री के पांच लाख 95 हजार रुपए थे।

गमछे और हेलमेट वाले बदमाशों की तलाश

व्यापारी को लूटने वाले बदमाशों ने गमछे और हेलमेट से चेहरा छिपा लिया था। इसलिए उनकी पहचान मुश्किल हो रही है। बदमाशों की तलाश में नवीन गल्ला मंडी से लेकर व्यापारी के घर तक, रास्ते भर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। हालांकि रास्ते में अंधेरा होने से पुलिस की मुश्किल कम नहीं हो रही। मंगलवार को पुलिस ने कुछ पुराने बदमाशों से बात करके लुटेरों का सुराग लगाने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस के हाथ नाकामी लगी।

बदमाशों की तलाश में कई लोगों से पूछताछ की गई है। हुलिया, कद- काठी के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है। वारदात के वक्त घर से बाहर निकले लोगों से बातचीत की गई। इसके आधार पर बदमाशों का सुराग लगाया जा रहा है।

श्याम लाल यादव, एसओ कैंट

Posted By: Inextlive