रिकवरी एजेंसी के हेड पर लूट का मुकदमा
- बेलीपार पुलिस ने दर्ज किया केस
- ट्रांसपोर्टर को पीटकर उठा ले गए थे सामान GORAKHPUR: वाहन के लिए फाइनेंस करने वाली एक कंपनी के रिकवरी हेड सहित चार लोगों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर ट्रांसपोर्टर ने सामान लदे ट्रक को जबरन उठा ले जाने की शिकायत की थी। 29 अक्टूबर को हुई वारदात सिकरीगंज, कोटिया विशुनी निवासी भानु प्रताप तिवारी ट्रांसपोर्टर हैं। एक फाइनेंस के माध्यम से उन्होंने ट्रक खरीदा। 29 अक्टूबर 2015 को नेपाल से माल खाली करके ट्रक बाघागाड़ा पुल के नीचे पहुंचा। चुनाव ड्यूटी के लिए पुलिस ने ट्रक रोक लिया था। रात में करीब नौ बजे फाइनेंस कंपनी के रिकवरी मैनेजर अन्य कर्मचारियों के साथ पहुंचे। ड्राइवर को पीटकर ट्रक की चाबी छीन ली, केबिन में रखा 20 हजार रुपया और ट्रक लूटकर चले गए।पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
ट्रक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीडि़त ने कोर्ट में एप्लीकेशन दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यूपी के रिकवरी हेड रितेश ओटवानी, रिकवरी मैनेजर प्रफुल्ल महेश्वरी, गोरखपुर के ब्रांच मैनेजर मनोज जौहरी लूट, तोड़फोड़, बलवा, छिनैती, मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज किया।