प्रधान प्रतिनिधि से रंगदारी मांगने में केस दर्ज
- प्रधान प्रतिनिधि से मांगी गई थी 20 हजार की रंगदारी
- मोबाइल धारक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हुआ केस दर्ज GORAKHPUR: प्रधान प्रतिनिधि विनोद निषाद से फोन करके रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गुलरिहा थाने के सरहरी चौकी ग्राम सभा मंगलपुर के बड़ी कोइलहिया निवासी प्रधान प्रतिनिधि विनोद निषाद ने बताया कि उनके मोबाइल पर शुक्रवार की सुबह 7.20 बजे अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने बिछिया जेल गेट पर 20 हजार रुपए लेकर आने के लिए कहा। रुपए न पहुंचने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी। धमकी देने वाले ने कहा कि तुम्हारी चार बेटियां हैं और एक बेटा है। आगे क्या हो सकता है समझ लो। कई बार किया फोनविनोद ने बताया कि धमकी देने वाली आवाज से लग रहा है कि वह लोकल का ही कोई लड़का है जो उसके पूरे परिवार को जानता है। जिस नंबर से कॉल की उसका मोबाइल नंबर भी प्रधान प्रतिनिधि ने पुलिस को दी। शुक्रवार की सुबह से शनिवार सुबह तक उसने कई बार फोन किया। हर बार यही कहता कि अभी तक पैसा नहीं पहुंचा। पैसा न पहुंचने पर हर बार उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी। कई बार फोन आने के बाद विनोद ने पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने मोबाइल नंबर धारक अज्ञात के खिलाफ रंगदारी मांगने की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।