320 पर जानलेवा हमले का मुकदमा
- खोराबार में जानबूझकर जबरन उठवाई गई डेड बॉडी
- एसपी सिटी और सीओ को गुमराह करते रहे थानेदार GORAKHPUR: बेलवार, तरकुलही में जानबूझकर युवक की डेड बॉडी उठवाई गई। थाने के दारोगा और सिपाही नहीं चाहते थे कि डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे। जबकि पब्लिक डीएम, एसएसपी को बुलाने की जिद पर अड़ी थी। इसलिए एसपी सिटी और सीओ को भी गुमराह किया गया। जबरन डेड बॉडी उठवाने के लिए उकसाया गया। हालांकि थाना पुलिस का दांव उल्टा पड़ गया। बवाल के बाद पुलिसवालों की करतूत डीजीपी मुख्यालय तक पहुंच गई। डीजीपी ने इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई का निर्देश दिया है। मंडे को एरिया में सन्नाटा पसरा रहा। एहतियात के लिए पुलिस बल मौजूद रहा। बवाल में ख्0 नामजद और तीन सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पोस्टमैन की मौत के बाद हुआ था बवालबेलवार के तरकुलही निवासी लालू का बेटा श्रवण पोस्टमैन था। संडे मार्निग उसकी डेड बॉडी कच्ची कारोबारी टिकोरी की दुकान के सामने तख्त पर मिली थी। पब्लिक ने जमा होकर मौके पर डीएम और एसएसपी को बुलाने की मांग की। खोराबार पुलिस पहुंची तो वह डीएम और एसएसपी मौके पर न पहुंचे इसकी जुगत में लगी रही। इंस्पेक्टर की सूचना पर एसपी सिटी और सीओ कैंट पहुंच गए। पब्लिक अपनी जिद पर अड़ी रही। खोराबार में तैनात दारोगा और सिपाहियों के उकसाने पर जबरन डेड बॉडी उठवाई गई। पुलिस के रवैये से पब्लिक आक्रोशित हो गई। लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ा लिया। पथराव, आगजनी, तोड़फोड़ में एसपी सिटी, महिला एसओ सहित करीब क्0 पुलिस कर्मचारी घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने क्फ् लोगों को हिरासत में ले लिया। बवाल के बाद आखिरकार डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे तो खोराबार थाना के कच्ची कारोबार में शामिल होने की पोल खुल गई।
पसरा रहा सन्नाटा, नजर आई पुलिस फोर्स बवाल के बाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई का मूड बनाया। संडे नाइट ज्यादातर घरों के लोग पलायन कर गए। पशुओं वाले घरों को छोड़ ज्यादातर मकान सूने पड़े हैं। शादी की तैयारी में लगे परिवार के लोग भी सहमे रहे। पुलिस ने कच्ची कारोबारियों के अड्डे पर धावा बोलकर तोड़फोड़ की। मंडे को भी पुलिस की कार्रवाई जारी रही। इसलिए गांवों में पब्लिक इक्का दुक्का नजर आई। उधर कुछ लोगों ने पुलिस पर तोड़फोड़ का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि दिन में बवाल के बाद पुलिस ने उत्पात मचाया था।ख्0 नामजद सहित तीन सौ अज्ञात पर हत्या के प्रयास का मुकदमा
कच्ची कारोबार को लेकर उपजे बवाल में एसएसपी प्रदीप कुमार ने इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर और ख्0 सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई की। कप्तान ने जहां आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया। वहीं इंस्पेक्टर अंजनी कुमार श्रीवास्तव की तहरीर पर बवाल में शामिल लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने मारपीट, बवाल, आगजनी, तोड़फोड़, जानलेवा हमले सहित कई गंभीर धाराओं में ख्0 नामजद और तीन सौ अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। आरोपितों के खिलाफ गुंडा और गैंगेस्टर के तहत कार्रवाई भी हो सकती है।