कचहरी गेट पर ताला लगाने वालों पर दर्ज हुआ केस
- कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी की तहरीर पर हुई कार्रवाई
- परिसर में जबरन घुसने और गाली-गलौज करने का है आरोप GORAKHPUR: कचहरी के गेट नंबर एक पर शनिवार को ताला लगाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ कलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी ने कैंट थाने में केस दर्ज कराया है। तीन घंटे तक कचहरी परिसर में हंगामा करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज की मदद से आरोपितों की शिनाख्त की जा रही है। कैंट थाने में दी तहरीरकलेक्ट्रेट चौकी प्रभारी प्रभारी एसके शर्मा ने कैंट थाने में दी तहरीर में लिखा है कि 26 जून को वह जिलाधिकारी न्यायालय में चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष के नामांकन ड्यूटी में फोर्स के साथ खड़े थे। दोपहर 1.45 बजे गेट नंबर एक से 20-25 व्यक्ति कलेक्ट्रेट परिसर में जबरदस्ती घुस गए और गेट को अवरुद्ध कर दिया। जिससे कोई अंदर प्रवेश नहीं कर पा रहा था। पुलिस के समझाने पर भी गेट से नहीं हटे। कुछ देर बाद उन लोगों ने अपने बीच के एक व्यक्ति से मारपीट शुरू कर दी। कुछ देर बाद गेट से उन्हें बाहर निकाल दिया गया। किसी तरह पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम की। कैंट पुलिस ने 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, आवागमन बाधित और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने का केस दर्ज किया है।