Gorakhpur School bus accident : यूएस सेंट्रल एकेडमी के बस चालक पर मुकदमा, स्कूल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप
गोरखपुर (ब्यूरो)। सोमवार को मृत साक्षी और प्रतिभा के परिजन सिकरीगंज थाने तहरीर लेकर कार्रवाई की मांग करने पहुंचे। मृत साक्षी के पिता सुनील कुमार की तहरीर पर यूएस सेंट्रल एकेडमी के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। तहरीर में दोनों मृत मासूम बच्चियों के परिजनों ने विद्यालय प्रबंधक की लापरवाही से बस हादसा होने का भी आरोप लगाया है। इन धाराओं में मुकदमा सिकरीगंज पुलिस ने बस हादसे में मृत साक्षी (10) के पिता सुनील कुमार की तहरीर पर यूएस सेंट्रल एकेडमी के अज्ञात बस चालक के विरुद्ध आईपीसी की धारा 279, 337, 338 और 304-ए के तहत केस दर्ज किया है। वहीं, कृष्ण कुमार ने भी नामजद तहरीर दी है। केस दर्ज करने के बाद सिकरीगंज पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।प्रबंधक की लापरवाही से गई मासूमों की जान
सिकरीगंज पुलिस को दी गई तहरीर में मृत साक्षी (10) के पिता सुनील कुमार ने लिखा कि उनकी बेटी साक्षी यूएस सेंट्रल एकेडमी में कक्षा तीन में पढ़ती थी। स्कूल की बस (यूपी57टी2463) से प्रतिदिन स्कूल जाती थी। 22 दिसंबर को सुबह उनकी पुत्री साक्षी विश्वकर्मा सहित कई अन्य बच्चों को लेकर स्कूल बस चालक ले गया और खजनी सिकरीगंज मार्ग पर बनकटी खुर्द के पास स्कूल बस गड्ढे में गिर गयी। दुर्घटना में उनकी पुत्री साक्षी विश्वकर्मा और सहुआ की पुत्री प्रतिभाराज (कक्षा सात की छात्रा) की मौत हो गई और काफी बच्चे घायल गो गए। उक्त घटना के लिए विद्यालय प्रबंधक जिम्मेदार है। विद्यालय प्रबंधक अधिक लाभ के लिए बस में क्षमता से अधिक संख्या में बच्चों को ले जाता था, जिसकी शिकायत अभिभावकों ने कई बार विद्यालय प्रबंधक से की, लेकिन हर बार केवल मौखिक आश्वासन मिला। अंतत: बड़ी घटना घट गई। स्कूल प्रबंधक ने नहीं सुनी बस में अधिक क्षमता से बच्चों को बैठाने और ड्राइवर के बस चलाने में लापरवाही की शिकायत परिजनों ने की थी। अगर यूएस सेंट्रल एकेडमी के प्रबंधक ने सुन ली होती तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता। इस बाबत, स्कूल प्रबंधक का पक्ष जानने के लिए कई बार उन्हें कॉल की गई, लेकिन लेकिन उन्होंने फोन नहीं रिसीव किया। प्रतिभराज के पिता ने दी नामजद तहरीर
मृत प्रतिभराज के पिता कृष्ण कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा कि हादसे के दिन में बस चला रहे ड्राइवर रामजी यादव बस को बहुत तेज रफ्तार से चला रहा था एवं ओवरटेक कर रहा था। जबकि घटना स्थल से स्कूल 50 मीटर पर था। तेज रफ्तार होने के कारण बस सड़क के गलत दिशा में गड्ढे में चली गयी। घटना में उनकी बेटी की मौत हो गयी। तहरीर में उन्होंने यह भी लिखा कि इस घटना से पहले विद्यालय के प्रबंधक से शिकायत की गई थी, लेकिन प्रबंधक ने इस पर विचार नहीं किया। दोनों मृत परिजन की तरफ से तहरीर मिली है। सुनील कुमार की तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। दोनों तहरीर एक ही मामले से जुड़ा है। दोनों तहरीर को मर्ज कर लिया जाएगा। राजेश कुमार, थानाध्यक्ष सिकरीगंज