मोबाइल लिफ्टरों पर लूट का मुकदमा दर्ज
- छात्रा का मोबाइल लूटकर भागने का मामला, बहादुर बेटी ने लुटेरों को सिखाया था सबक
- बहादुर बेटी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर GORAKHPUR: शहर में बहादुर बेटियों ने अपनी बहादुरी का परिचय दिखाते हुए शोहदों और लुटेरों का सामान किया। इसकी चर्चा सिटी में खूब चल रही है। थर्सडे को बहादुर बेटी श्वेता मिश्रा के पिता हरि गोविंद ने थाने में अंकित और सुजीत के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने उनके खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। काली मंदिर गई थी कोचिंगशाहपुर एरिया के बिछिया रेलवे कॉलोनी निवासी हरि गोविंद मिश्रा रेलवे इंजीनियरिंग विभाग में तैनात है। बेटी श्वेता मिश्रा सरस्वती विद्या मंदिर में इंटर की छात्रा है। वह वेंस्डे को काली मंदिर स्थित एक कोचिंग सेंटर कोचिंग के लिए आयी थी। कोचिंग छूटने के बाद वह शाम लगभग 7.30 बजे साइकिल से घर जा रही थी। रेलवे स्टेशन के समीप वह मोबाइल से बात कर रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवारों ने उसका मोबाइल छीन कर भागने की कोशिश की। छात्रा ने बहादुरी का परिचय देते हुए न सिर्फ अपना मोबाइल बचाया, बल्कि उन मोबाइल लिफ्टर्स को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
बहादुर बेटी से मिली महापौर, दी शाबाशीशहर की महापौर डॉ। सत्या पांडेय ने थर्सडे को प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचकर बहादुर बेटी श्वेता पांडेय से मुलाकात की। साथ ही उनके माता पिता से बातचीत की। वहीं डॉक्टर से मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराने को कहा। उन्होंने बहादुर बिटिया श्वेता मिश्रा को बहादुरी के लिए शाबाशी भी दी। साथ ही मंगल जीवन की कामना की। कहा कि यदि इसी तरह सिटी की बेटियां बहादुरी से काम ले तो घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकता है। पहले भी नगर निगम बहादुर बेटियों को सम्मानित के साथ पुरस्कृत कर चुकी हैं। इस बार भी बहादुर बेटी श्वेता मिश्रा को पुरस्कृत किया जाएगा।