लापरवाह डॉक्टर का तबादला
- चौरीचौरा स्वास्थ्य केंद्र में किसान नेता के बेटे के इलाज में बरती थी लापरवाही
- किसान नेता ने तहसील दिवस पर की थी शिकायत GORAKHPUR: चौरीचौरा स्वास्थ्य केंद्र पर एक बच्चे के इलाज में लापरवाही किए जाने के मामले में डॉक्टर पर गाज गिर गई। सीएमओ के आदेश पर डॉक्टर का चौरीचौरा से गोला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तबादला कर दिया गया।भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह का तेरह वर्षीय बेटा चंद्र प्रकाश सिंह बीमार चल रहा था। फैमिली मेंबर्स ने उसे इलाज के लिए चौरीचौरा स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट कराया। फैमिली मेंबर्स का आरोप है कि डॉ। सर्वजीत प्रसाद उसका इलाज कर रहे थे। इलाज के दौरान मेरे बेटे की हालत अचानक खराब हो गई। डॉक्टर की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ। तहसील दिवस पर रवीन्द्र ने इसकी शिकायत की थी। किसान नेता की शिकायत पर एडिशनल सीएमओ से मामले की जांच कराई गई। जिसमें डा। सर्वजीत दोषी पाए गए। मामले को गंभीरता में लेते हुए सीएमओ डॉ। एमपी सिंह ने डॉक्टर का तबादला गोला के लिए कर दिया है।
इस संबंध में सीएमओ डा। एमके सिंह ने बताया कि ख्ब् मई को तहसील में किसान नेता ने डा। सर्वजीत प्रसाद पर आरोप लगाया था। मामले की जांच एडिशनल सीएमओ नंद कुमार ने की। जांच में वह दोषी पाए गए थे। उनका गोला ट्रांसफर कर दिया गया।