स्ट्राइक के दौरान सार्वजनिक वाहनों के आवागमन को बाधित करने और रास्ता रोके जाने पर गोरखपुर पुलिस सख्त नजर आई.


गोरखपुर (ब्यूरो)। गाड़ी रोकने और रास्ता बंद करने के साथ ही चालकों को धमकाने वाले 13 लोगों के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है। कहां किस पर केस - थाना कैंट1. चंदन कुमार पुत्र राजेश सिंह निवासी पादरी बाजार स्टैंडपुर थाना शाहपुर 2. दुर्गेश पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी मायाबाजर पूरब फाटक थाना कोतवाली3. संजय तिवारी पुुत्र हरेराम तिवारी निवासी पैडलेगंज इन्दिरा नगर थाना कैंटथाना खोराबार1. अतुल पाण्डेय पुत्र अशोक पाण्डेय 2. विनय पाण्डेय पुत्र बैजनाथ पाण्डेय निवासीगण जंगल सिकरी थाना खोराबार3. सोनू भारती पुत्र रामकिशोर निवासी रामगनगर कडज़हां थाना खोराबार4. महाजन पुत्र गोकुला निवासी जगपुर पोस्ट सोनबरसा बाजार थाना चौरी चौराथाना चिलुआताल 1. मिथिलेश कुमार पुत्र शंभु प्रसाद निवासी जगदौर थाना सिंदुरिया जनपद महाराजगंज2. पिंटु निषाद पुत्र रघुनाथ निषाद निवासी खजांची शिवमंदिर टोला थाना गुलरिहाथाना गोरखनाथ
1. अबरार अहमद पुत्र असरार अहमद निवासी इस्लामिया स्कूल के पीछे थाना गोरखनाथ2. विपिन कुमार पुत्र श्यामसुंदर निवासी सुभाष यादव के मकान में रामनगर थाना गोरखनाथ3. छोटू सोनकर पुत्र स्व। राजन सोनकर निवासी बोरिंग नं0 10 लच्छीपुर सिचाईं विभाग कॉलोनी थाना गोरखनाथ4. ओबैदुल्लाह अंसारी पुत्र स्व। मो0 साजिद अंसारी निवासी जमुनियाबाग थाना गोरखनाथ

Posted By: Inextlive