- दर्द और ठंड से कांप रहा था चालक, लोगों ने तपाई अलाव, फिर पहुंचा अस्पताल

- देवीपुर गांव के पास दुबियारी पुल पर हुआ हादसा

CHAURI CHAURA: चौरीचौरा थाना क्षेत्र के देवीपुर गांव के पास शनिवार को भोर में कोहरे के बीच एक चालक संतुलन खो बैठा और सड़क पर दौड़ती कार पलटती हुई कई फुट नीचे चली गई। हादसे में कार का कचूमर निकल गया लेकिन शुक्र था कि चालक की जान बच गई। गंभीर रुप से घायल और ठंड से कांपते चालक पर लोगों की नजर पड़ी और उसकी जान बचाई जा सकी।

चोट और ठंड से कांप रहा था

28 वर्षीय चालक सद्दाम देवरिया से गोरखपुर जा रहा था। दुबियारी पुल के पास कोहरे में वह नियंत्रण खो बैठा और कार पलटती हुई कई फुट नीचे चली गई। गंभीर रुप से घायल सद्दाम किसी तरह हिम्मत कर कार से बाहर निकला लेकिन वह चल नहीं पा रहा था। वहीं बैठकर चिल्लाने लगा। कुछ देर बाद पुल से गुजर रहे लोगों की उसपर नजर पड़ी तो पास गए। वह दर्द और ठंड से कांप रहा था। लोगों ने अलाव जलाकर उसे तपाया। उससे नंबर पूछकर कार मालिक सिधरीपुर निवासी राज कुमार सिंह को कॉल किया। मौके पर पहुंचे राजकुमार ने घायल सद्दाम को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां उसका इलाज चल रहा है।

Posted By: Inextlive