Gorakhpur : दीवाली यानी रोशनी घर के आंगन में फैली रोशनी से लेकर मार्केट में चकाचौंध वाली लाइट्स तक हर जगह बस रोशनी बिखरी नजर आती है. आपके घर में रोशनी बिखेरने के लिए सिटी की माकेट्स में झालर और दीयों के साथ अट्रैक्टिव कैंडल्स भी लोगों का दिल लुभा रही हैं. वैक्स कैंडल्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक और जेल कैंडल्स भी डिमांड में हैं. डिफरेंट रेंज में मौजूद कैंडल्स अलग-अलग शेप में और अलग-अलग फ्लेवर्स में आपके घर को जगमगाने के लिए तैयार हैं.


फ्लावर की तरह महकेगी कैंडलदीवाली पर इस साल फ्लॉटिंग फ्लेवर वाली कैंडल्स मार्केट में नई आई है जो गोरखपुराइट्स को खूब पसंद आ रही हैं। इन कैंडल्स में अलग-अलग फ्लेवर की खुशबू है जैसे कुछ कैंडल्स एप्पल, मैंगो जैसे फ्रूट्स के फ्लेवर में हैं तो कुछ कैंडल्स रोज़, चमेली, बेला, रात-रानी जैसे फ्लावर्स की खुशबू आपके घर में महकाएंगी। अब कैंडल भी इकोफ्रेंडलीपटाखों और होली के रंगों के बाद अब मार्केट में इकोफ्रेंडली कैंडल्स भी अवेलबल हैं जो लोगों को ज्यादा पसंद आ रही हैं। मार्केट में वैक्स कैंडल्स के अलावा इलेक्ट्रॉनिक कैंडल्स नई आई हैं जिसमें रोशनी  तो नार्मल कैंडल की तरह ही हिलती हुई है, मगर धुआं बिलकुल नहीं है। साथ ही जेल कैंडल भी डिमांड में है, यह वैक्स कैंडल की तरह ही जलती है मगर बिना धुएं के। कैंडल                  - रेटइलेक्ट्रानिक कैंडल     - 50 से 200 रुपए तक


जेल कैंडल             - 60 से 200 रुपए तकफ्लॉटिंग फ्लेवर कैंडल - 60 से 200 रुपए तकमटका मोम कैंडल     - 11 रुपए से स्टार्टदीया मोम कैंडल      - 35 रुपए से स्टार्टसिंपल कैंडल         - 10 रुपए से स्टार्ट

दीवाली दीयों का त्योहार है मगर कैंडल्स का भी अलग क्रेज है। हालांकि इस साल वैक्स कैंडल्स के बजाए इलेक्ट्रॉनिक कैंडल्स अधिक डिमांड में हैं क्योंकि इनकी एज लंबी रहती है और ये चीप भी हैं। विक्की, शॉप ओनरदीयों की तरह मार्केट में काफी अट्रैक्ट करने वाली कैंडल्स आई हैं। इस बार वैक्स कैंडल्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक और जेल कैंडल की डिमांड अधिक है। हालांकि इनकी रेंज वैक्स कैंडल के बजाए कुछ अधिक है।सौरभ, शॉप ओनर

Posted By: Inextlive