-355 अभ्यर्थी को मिले नियुक्तिपत्र

-72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक के तहत गोरखपुर में मिलेगा 461 को नियुक्तिपत्र

-6 माह की ट्रेनिंग के बाद पढ़ाएंगे स्टूडेंट्स को

GORAKHPUR: हाथ में एक सरकारी कागज और चेहरे पर लंबी मुस्कराहट लेकर सैकड़ों लोग खुशी से झूम रहे थे। हो भी क्यों न, जब उनका सबसे बड़ा सपना हकीकत में बदल रहा था। ट्यूज्डे को बीएसए ऑफिस परिसर में करीब फ्भ्भ् लोगों को सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र दिया गया। हाथ में लेटर मिलते ही तीन साल से टेंशन में जी रहे कैंडिडेट्स चहक उठ रहे थे। वेंस्डे को बाकी बचे कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। पहले दिन मंडे को करीब फ्ब्0 अभ्यर्थी के दस्तावेजों का सत्यापन किया गया था।

ब्म्क् को मिलना है नियुक्ति पत्र

परिषदीय स्कूल में भर्ती होने वाले 7ख् हजार प्रशिक्षु शिक्षकों के क्रम में ट्यूज्डे को उनके अंकपत्र और दस्तावेज का सत्यापन किया गया। इसके बाद वहां मौजूद सभी कैंडिडेट को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सभी की ट्रेनिंग कराई जाएगी। इसके बाद स्कूल में टीचर की कमी लगभग पूरी तरह खत्म हो जाएगी। अंकपत्रों के सत्यापन को लेकर गोरखपुर के बीएसए ऑफिस पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए थे। सभी अभ्यर्थी सबसे अधिक अपने दस्तावेज को समेटने में परेशान दिखे तो कर्मचारी सत्यापन करने में पूरी तरह बिजी रहे। डॉक्यूमेंट को लेकर कई बार कर्मचारी और अभ्यर्थी के बीच झड़प भी हुई। नियुक्ति पत्र देने के साथ सभी अभ्यर्थी का स्कूल डिसाइड कर दिया गया है। इन सभी अभ्यर्थियों की तीन माह ट्रेनिंग स्कूल में कराई जाएगी और तीन माह की ट्रेनिंग डायट में होगी।

Posted By: Inextlive