- पहली बार ऑनलाइन होगा प्रत्याशियों का डाटा

- स्टेट इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर होगी अपडेट

GORAKHPUR: पंचायत चुनाव भी इस बार नए अंदाज में लड़े जाएंगे। प्रत्याशी जहां हाईटेक तरीके से प्रचार में जुटे हैं, वहीं स्टेट इलेक्शन कमीशन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। लोकसभा और विधान सभा की तरह प्रत्याशियों का ब्यौरा ऑनलाइन होगा। परदेस में रहने वाले लोग भी अपने प्रत्याशी की डिटेल जान सकेंगे। वोटर लिस्ट, मतदान स्थल और मतदान केंद्रों के संबंध में सूचनाएं ऑनलाइन कर दी गई है।

इलेक्शन को हाईटेक बनाने में जुटा कमीशन

पंचायत चुनाव से जुडे़ लोगों ने बताया कि स्टेट इलेक्शन कमीशन पूरे चुनाव को हाईटेक बनाने में लगा है। पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों का ब्यौरा आनलाइन किया जाएगा। इसमें प्रत्याशी के संबंध में पूरी जानकारी दी जाएगी। गांव से बाहर रहने वाले लोग भी कमीशन की वेबसाइट www.ह्यद्गष्.ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ लॉगइन करके अपने प्रत्याशी की डिटेल ले सकेंगे।

जीपीएस से बूथ की निगरानी, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

पंचायत चुनाव में अति संवेदनशील, संवेदनशील बूथ की लिस्ट तैयार की जा रही है। गड़बड़ी की आशंका वाले बूथ को इंटरनेट से कनेक्ट किया जाएगा। जीपीएस से बूथ की निगरानी की भी तैयारी चल रही है। सीसीटीवी कैमरों की मदद से हर जगह नजर रखने का प्लान बनाया जा रहा है। लाइव जानकारी के साथ हर सूचना को वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। इलेक्शन में नामांकन की गतिविधियों के अलावा मतगणना और रिजल्ट भी ऑनलाइन होंगे। पंचायत चुनाव से जुड़े लोगों का मानना है कि ऑनलाइन प्रक्रिया होने से पारदर्शिता आएगी।

इलेक्शन से जुड़ी सूचनाओं को ऑनलाइन किया जा रहा है। मतदान केंद्रों की निगरानी के लिए हाईटेक कदम उठाए जाएंगे। निगरानी के लिए सीसीटीवी सर्विलांस और जीपीएस की मदद ली जाएगी। प्रत्याशियों का ब्यौरा और चुनाव की अन्य गतिविधियां भी ऑनलाइन होंगी।

कुमार प्रशांत, सीडीओ

Posted By: Inextlive