- चिलुआताल के चिऊंटहा में कैंडिडेट्स ने लगाया जाम

- कम नंबर आने से निराश युवक ने कर ली थी खुदकुशी

GORAKHPUR : चिलुआताल एरिया के चिऊटहा में मंडे इवनिंग पुलिस अभ्यर्थियों ने जाम लगा दिया। शाम चार बजे पहुंचे सैकड़ों लोगों ने गोरखपुर-सोनौली हाइवे जाम करके प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि युवक की खुदकुशी के लिए प्रदेश सरकार जिम्मेदार है। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने कैडिडेंट्स को समझाबुझाकर शांत कराया। ट्यूज्डे को डीएम से मिलकर कैंडिडेट्स अपनी मांग रखेंगे। इसमें सहयोग का आश्वासन एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने दिया।

खेत गए थे मां-बाप, बेटे ने की खुदकुशी

चिलुआताल निवासी रामनेवास के दो बेटों में बड़े सुरेंद्र आर्मी में हैं। छोटा बेटा रामपाल भी सेना और पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। उसने उत्तर प्रदेश पुलिस की भर्ती में एग्जाम दिया था। हाल ही घोषित रिजल्ट में उसको ख्07 की रैंक मिली। कम मा‌र्क्स होने से उसका सेलेक्शन नहीं हो सका। इसको लेकर वह चार-पांच दिनों से परेशान था। संडे को रामनेवास और उनकी पत्‍‌नी खेत चले गए। दोपहर करीब तीन बजे घर लौटे तो बेटे की डेड बॉडी फंदे से झूलती मिली। फैमिली मेंबर्स की सूचना पर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी होने पर जुटे कैंडिडेट्स

पुलिस भर्ती रिजल्ट से नाखुश करीब दो सौ कैंडिडेट्स रोजाना प्रदर्शन कर रहे हैं। संडे इवनिंग लोगों ने सदर सांसद महंत योगी आदित्यनाथ से मिलकर हस्तक्षेप की मांग की। मंडे को रामपाल के मौत की जानकारी होने पर कैंडिडेट्स आक्रोशित हो गए। शाम करीब चार बजे चिऊटहा पहुंचे लोगों ने हाइवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर भारी फोर्स मौके पर भेज दी गई। एसपी सिटी ने युवकों से बात करके जाम हटाने को कहा। एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपने लगे। एसपी सिटी ने ज्ञापन लेने से मना कर दिया। ट्यूज्डे को आफिस में मिलने को बुलाया। कहा कि डीएम से मिलकर मामले को सुलझाने के संबंध में बात करेंगे।

प्रदर्शन कर रहे युवकों को समझाबुझाकर शांत कराया गया। उनको बुलाया गया है ताकि इस समस्या का सही समाधान निकल सके। इसके बारे में डीएम से बात की जाएगी।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive