- गोला एरिया के डढ़वा की घटना

- आरोपी के घर में मिली रायफल

GORAKHPUR : वोट न देने से खफा दबंग ने दो लोगों को कमरे में बंद करके पीटा। घटना गोला एरिया के डढ़वा में शनिवार की दोपहर पौने तीन बजे हुई। पिटाई से गुस्साई पब्लिक ने आरोपी का घर घेर लिया। लोगों से बचने के लिए उसने गोलियां दाग दी। फायरिंग में चार लोग घायल हो गए। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया। तनाव देखते हुए गांव में कई थानों की फोर्स बुला ली गई। आरोपी के घर से रायफल, कारतूस और खोखे बरामद हुए। आठ लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

चिन्हित कर किया हमला

डढ़वा में क्षेत्र पंचायत सदस्य की महिला सीट है। गांव के सुशील कुमार ने भुअर की पत्‍‌नी मालती को अपना प्रत्याशी घोषित करके चुनाव मैदान में उतारा था। शनिवार को मतदान खत्म होने पर उसने वोट न देने वालों को चिन्हित कराना शुरू कर दिया। रविवार की दोपहर गांव के फयानाथ को बुलाया। आरोप है कि वोट न आरोप में कमरे में बंद करके उसको पीटा। इसके बाद गांव के संतोष को बुलवाया। उसकी पिटाई करने की सूचना पर पब्लिक जमा हो गई। आरोपी का घर घेरकर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

छत से चलाई गोलियां, हुआ फरार

पब्लिक के जमा होने पर सुशील के घर की छत से लोगों ने फायर कर दिया। गोली चलने से अफरातफरी मच गई। हमले में गांव के सुधाकर, मोनू, विजय और राजू को चोट लगी। बताया जा रहा है कि रायफल के अलावा तमंचों से गोली दागी गई जिसके छर्रे घायलों को लगे हैं। बवाल की सूचना पर आसपास थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सुशील के घर में रायफल और दो नाली बंदूक मिली। मौके पर रायफल के पांच कारतूस, दो खोखे और बंदूक तीन खोखे मिले। वहां मौजूद आठ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। लेकिन सुशील मौका देखकर फरार हो गया।

क्यों नहीं जमा हुए असलहे?

लाइसेंसी असलहे से गोली चलने को लेकर पुलिस भी सवालों के घेरे में है। पंचायत चुनाव में लाइसेंसी असलहा जमा कराने के फरमान के बावजूद सुशील का असलहा क्यों नहीं जमा कराया गया? इस सवाल का कोई जवाब गोला पुलिस नहीं दे पा रही है। पुलिस का कहना है कि परदेस में रहकर सुशील कुमार कारोबार करता है। पंचायत चुनाव के लिए वह गांव में आया। उसके साथ निजी सुरक्षा गार्ड चलते हैं। उनमें में रवि नाम के युवक को हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

फायरिंग के आरोप में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनमें एक सुशील का प्राइवेट सुरक्षा गार्ड है। सभी से पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

मिथिलेश राय, एसओ, गोला

Posted By: Inextlive