कैंपस प्लेसमेंट है कॉलेज की प्राथमिकता
GORAKHPUR : गोरखपुर के स्टूडेंट्स को हाई क्वालिटी टेक्निकल एजुकेशन मिल सके, इसलिए 2009 में बुद्घा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की नींव रखी गई। यहां कैंपस प्लेसमेंट पर खास ध्यान दिया गया ताकि स्टूडेंट्स को नौकरी के लिए भटकना न पड़े। कॉलेज प्रशासन का भी मानना है कि जब तक बेहतर शिक्षा नहीं मिलती, तब तक कैंपस प्लेसमेंट का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए कोशिश यही रहती है कि बेहतर शिक्षा के साथ बच्चों को कैंपस प्लेसमेंट के योग्य बनाया जाए।
College Profile Name- Budhha Institute of Technology Adress: CL-1, Sector 7, GIDA, Gorakhpur Established: 2009 Affiliated- Up technical university Recognized- AICTE, New DelhiAim: उच्च शिक्षा का स्तर बढ़े और बच्चों का रूझान इंजीनियरिंग की तरफ बढ़े। इसी ड्रीम प्रोजेक्ट के साथ बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज प्रशासन की तरफ से दिन रात मेहनत किए जाते हैं। कॉलेज की माने तो बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए खासतौर से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उन्हें पढ़ाई के लिए बाहर न जाना पड़े। इसके लिए पूरी कोशिश होती है कि उन्हें 100 परसेंट जॉब प्लेसमेंट दिए जाएं। साथ ही साथ उन्हें कंप्यूटर की ऐसी शिक्षा मुहैया कराई जाए। जिससे की वह आज के मॉडर्न एरा में पूरी तरह से हाईटेक हों। इसके लिए कंप्यूटर लैब बनाए गए हैं। जिसमें 415 कंप्यूटर्स लगाए गए हैं। हर एक स्टूडेंट्स को कंप्यूटर्स के बारे में जानकारी के लिए एक्सपर्ट रखे गए हैं। इसके अलावा पिछले छह सालों से लगातार प्लेसमेंट का सिलसिला जारी है। 100 परसेंट कैंपस प्लेसमेंट देने की पूरी कोशिश होती है। आज यही रीजन है कि बीआईटी के ज्यादातर स्टूडेंट्स ने देश के मल्टी नेशनल कंपनियों में काम कर पूर्वाचल का नाम रोशन कर चुके हैं।
Top Courses offered - B। Tech (Civil, Computer Science X Engineering, Information Technolgy, Electronics X Communication Engineering, Mechnical) - M। Tech (Mech and EC ) - Diploma in Mechnical Engineering Connect to your college Phone no: 0551-2580413/414, City Office: Agrwal orthopaedic hospital, Jubilee road, Phone: 0551-2333102 Enquiry: 9839621881/ 9554322226 Website: www.bit.ac.in इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए बच्चों को बाहर न जाना पड़े, उन्हें यही बेहतर शिक्षा मिले यही हमारी प्राथमिकता है। बच्चों को हाईटेक बनाने के लिए कंप्यूटर की जानकारी बेहद जरूरी है। इसके लिए कंप्यूटर लैब में उनकी स्पेशली ट्रेनिंग कराई जाती है। डॉ। आरए अग्रवाल, चेयरमैन, बीआईटी, गीडा